शाहरुख खान नहीं बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन की दीवानी थीं गौरी, खुद एक्टर ने किया था खुलासा


बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान को रोमांस का किंग कहा जाता है. कहते हैं कि जब भी एक्टर पर्दे पर आते हैं तो उनकी आंखें भी एक्टिंग करती हैं. जिन्हें देख हर कोई उनकी दीवाना बन जाता है. लेकिन हम आपको ये बताए कि एक्टर वाइफ गौरी खान को शाहरुख बतौर रोमांटिक हीरो पसंद नहीं थे. बल्कि वो किसी और पर दिल हारती थी, तो क्या आप यकीन करेंगे. जी हां ये बिल्कुल सच है. इसका खुलासा खुद किंग खान ने ही किया था.

शाहरुख खान ने खोला था वाइफ गौरी का राज

दरअसल सालों पहले शाहरुख खान एक्ट्रेस काजोल के साथ अपनी एक फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे. ऐसे में एक बार वो आरजे मलिशका के शो पर भी पहुंचे थे. इसी दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ के कई मजेदार किस्से शेयर किए. वहीं जब उनसे पूछा गया कि, गौरी खान की लाइफ का रोमांटिक शाहरुख खान कौन है. तो इसपर एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया.


किस रोमांटिक हीरो की दीवानी थीं गौरी?

शाहरुख खान ने बताया कि, ‘गौरी बतौर रोमांटिक हीरो पहले बॉबी देओल बहुत ज्यादा पसंद होते थे. उनके अलावा एक वक्त पर उन्हें संजय दत्त और फिरोज खान भी बहुत पसंद थे.’ बता दें कि बॉबी का करियर बतौर रोमांटिक हीरो ही शुरू हुआ था. लेकिन अब वो खूंखार विलेन का रोल भी निभाते हैं. शाहरुख खान ने स्टार बनने से पहले ही गौरी खान से लव मैरिज कर ली थी. दोनों सालों एक-दूसरे के साथ हैं. कपल तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अब्राहम के पेरेंट्स हैं.

इस फिल्म में बेटी संग स्क्रीन शेयर करेंगे शाहरुख

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जिसमें उनका धांसू लुक नजर आएगा. फिल्म की एक खास बात ये भी है कि इसमें पहली बार शाहरुख अपनी लाडली बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें –

ना फिल्म, ना शो… फिर भी नेटवर्थ 900 करोड़, दिन-रात काम करके भी दीपिका-आलिया हैं बहुत पीछे

 

 



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top