रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में निकली 1 हजार से  ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई


अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने अप्रेंटिसशिप के लिए 1010 पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार ICF की आधिकारिक वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 11 अगस्त, 2025 तय की गई है.

इन पदों के लिए वही उम्मीदवार योग्य माने जाएंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा साइंस और गणित विषय के साथ कम से कम 50% अंकों से पास की हो. इसके साथ-साथ उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) होना भी जरूरी है. कुछ ट्रेड्स के लिए 12वीं (PCB – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा क्या है?

ICF की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष तय की गई है. अधिकतम आयु सीमा नॉन-आईटीआई उम्मीदवारों के लिए 24 वर्ष और आईटीआई उम्मीदवारों के लिए 22 वर्ष रखी गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु में छूट का लाभ मिलेगा – एससी/एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

स्टाइपेंड भी मिलेगा

अप्रेंटिसशिप के दौरान उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. दसवीं कक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को 6,000 रुपये प्रति माह, 12वीं के आधार पर 7,000 रुपये प्रति माह और एक्स-आईटीआई छात्रों को भी 7,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को सबसे पहले ICF की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें. ध्यान रहे कि फॉर्म सही-सही और समय पर भरना बहुत जरूरी है, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top