बॉलीवुड या साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं अब भोजपुरी इंडस्ट्री भी खूब डिमांडिंग हैं. भोजपुरी की फिल्में और गाने लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं. इसी के साथ बॉलीवुड और साउथ के टॉप स्टार्स की तरह ही अब भोजपुरी के सितारे भी जबरदस्त स्टारडम एंजॉय करते हैं और फिल्मों से मोटी फीस वसूलते हैं.
रवि किशन, मनोज तिवारी से लेकर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ तो भोजपुरी के सुपरस्टार हैं. इन्होंने अपनी फिल्मों से गर्दा उड़ाया हुआ है. वहीं रवि किशन तो बॉलीवुड फिल्मों में भी छाए हुए हैं. चलिए ऐसे में जानते हैं इन टॉप 5 भोजपुरी सुपरस्टार्स में सबसे दौलतमंद कौन है?
पवन सिंह हैं भोजपुरी के सबसे अमीर सितारे
पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार हैं. वे अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी आवाज से भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 में पवन सिंह ने ‘काटी रात मैंने खेतो में तू आई नहीं’ गाना गाकर धमाल मचा दिया था. इसी के साथ पवन सिंह भोजपुरी के सबसे अमीर सितारे हैं.
वे अपनी फिल्मों और गानों से मोटी कमाई करते हैं. सुपरस्टार अपनी फिल्मों से 40 से 50 लाख बतौर फीस वसूलते हैं. वहीं वे अपने गानो के लिए वे 1 से 2 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है.
रवि किशन की कितनी है नेटवर्थ
भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वे आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज में नजर आए थे. इस फिल्म में रवि किशन की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. वहीं अब वे अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2 में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. वहीं वे गोरखपुर से भाजपा से सांसद हैं.
इन सबके बीच बता दे किं भोजपुरी के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में रवि किशन दूसरे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 36 करोड़ रुपये है. रवि किशन मुंबई से लेकर गोरखपुर में 11 घरों के मालिक हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है. रवि किशन के पास लग्जरी और महंगी कारों का भी कलेक्शन है.
मनोज तिवारी की कितनी है नेटवर्थ
भोजपुरी सिंगर-एक्टर टर्न पॉलिटिशियन मनोज तिवारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रिंकिया के पापा गाने से फेमस हुए मनोज तिवारी ने सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस भी किया था. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ तकरीबन 30 करोड़ रुपये के बीच है. वे एक फिल्म के लिए 50 से 55 लाख फीस वसूलते हैं. वहीं वे स्टेज शो, गानों और अपनी सांसद की सैलरी से खूब कमाई करते हैं. मनोज तिवारी के पास भी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है.
खेसारी लाल यादव की कितनी है नेटवर्थ
खेसारी लाल यादव का भी भोजपुरी सिनेमा में डंका बजता है. लोक उनकी एक्टिंग के साथ उनके डांस के भी फैन हैं. खेसारी भी बिग बॉस 13 में नजर आए थे. वहीं एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो ये 18 से 20 करोड़ है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में खेसारी चौथे नंबर पर हैं. वे अपनी फिल्म से 50 से 60 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं.
निरहुआ की कितनी है नेटवर्थ
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में हीं. अब निरहुआ भी राजनीति में उतर चुके हैं. वहीं सुपरस्टार की नेटवर्थ की बात करें तो ये 10 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.
ये भी पढ़ें:-‘संजय दत्त ने बता दिया होता तो मुंबई में नहीं होते बम धमाके’, सालों बाद उज्जवल निकम का चौंकाने वाला दावा