मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद और डॉ एसटी हसन ने सीएम योगी के कावड़ यात्रा को बदनाम करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कावड़ यात्रा एक पवित्र आयोजन है, सैकड़ों किलोमीटर ये लोग पैदल चलकर अपने अपने मंदिरों में जाकर गंगा जल चढ़ाते हैं, हमें उनका सम्मान करना चाहिए.
सपा नेता ने कहा कि हमारे समाज में हिन्दू भाई नमाज का सम्मान करते हैं और मुसलमान भाई जब कावड़ यात्रा होती है तो टेंट लगाकर उनकी सेवा करते हैं. हमारा तो ये माहौल है. लेकिन, चंद लोग इसको बर्बाद करना चाहते हैं, करोड़ों लोगों में अगर 100 या 200 लोग इस किस्म की हरकतें करते हैं तो सबको इसका ज़िम्मेदार नहीं बताया जा सकता है.
सपा नेता ने लगाया साजिश का आरोप
एसटी हसन ने कहा कि मुसलमान कांवड़ियों की सेवा के लिए टेंट लगाते हैं. लेकिन, माहौल इस वक्त ऐसा बना दिया है कि अब मुसलमान झिझक रहे हैं कि पता नहीं कोई क्या बोल दे.. क्या कर दे… क्या मुसलमान के हाथ का बना हलवा खाएंगे या नहीं. ये माहौल एक साजिश के तहत बनाया है ताकि हिन्दू मुसलमान में फासले पैदा कर दिए जाएं.
मौलाना सादिक के बयान पर दिया जवाब
मौलाना सादिक के भगवा कपड़े पहनने वाले भगवा आतंकवादी हैं वाले बयान पर सपा नेता ने कहा कि वो इससे सहमत नहीं है. अगर कोई उत्पात मचा रहा है तो वो आतंकवादी नहीं होता है. बहुत से लोग कावड़ यात्रा में या तो प्लांट किए जाते हैं, या साजिश के तहत आते हैं ताकि कवाड़ यात्रा को बदनाम कर सकें. सारे कांवड़िये ऐसे नहीं होते.
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग जो ये हरकतें कर रहे हैं कि पोस्टर लगा दिया कि मुसलमान की दुकान से सामान मत लो. ढाबों के अंदर चेकिंग शुरू कर दी, जो काम प्रशासन का है वो कुछ लोग अपने कुछ गुटों में बांटकर कर रहे हैं. ये लोग कावड़ यात्रा को बदनाम करने वाले लोग हैं.
CM योगी के लातों के भूत वाले बयान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले सपा मुखिया