‘देवों के देव महादेव’ की ‘पार्वती’ के पास नहीं है बच्चे की फीस भरने तक के पैसे? जानें कैसे हो गई ऐसी हालत


टीवी के पॉपुलर कपल में से एक कहे जाने वाले पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल, निर्माता श्याम सुंदर डे ने उन पर कि़डनैपिंग, चीटिंग और पैसा वसूलने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाया है.ऐसे में कपल ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन विवादों पर बात की है.

उन्होंने कहा कि इन सब चीजों के वजह से उन्हें काफी नफरत का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं बल्कि काम तक मिलना मुश्किल हो गया है. पूजा ने टेली मसाला से बात करते हुए कहा कि श्याम सुंदर डे हमारा पैसा लेकर गायब हो गए थे और ऊपर से जब हमने मांगा तो हम पर ही किडनैपिंग का आरोप लगा रहे हैं.

बेटे की फीस के लिए नहीं है पैसे

पूजा ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और हम लोग ठीक हैं तभी तो उन्होंने हमें जाने दिया.कुणाल वर्मा ने कहा,’मुझे अफ्रीका, लंदन और पाकिस्तान से फोन आ रहा है और नफरत मिल रही है. मैं ये नहीं कहता मुझे कुछ हो जाता मैं और मेरी वाइफ बहुत स्ट्रांग हैं. लेकिन, मेंटली हम लोग काफी कुछ झेल रहे हैं. क्योंकि जब जेब में पैसे रहते हैं तो चलो बहुत कुछ झेला जाता है. आज मेरा बच्चा अगर मुझसे कुछ मांगे तो मैं नहीं दे पा रहा हूं, क्योंकि मुझे लोन चुकाना है.मेरे पास बेटे की स्कूल फीस तक भरने के पैसे नहीं हैं. सच बताऊं तो उसकी स्कूल भी उसके मामा ने भरी है’.


नहीं मिल रहा है काम

बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस मुश्किल वक्त में हमारे साथ है. कुणाल ने आगे कहा,’मेरे पास जो भी गोल्ड की रिंग थी या जो कुछ भी था आज बैंक में है, क्योंकि मुझे लोगों को पैसे देने हैं.मेरे जो शूट होने थे वो भी नहीं हो रहे है. काम से निकाल दिया गया. एक्टर ने कहा कि कंट्रोवर्सी का असर उनके करियर पर पड़ रहा है. मालूम हो पूजा बनर्जी ने वैसे तो कई शोज में काम किया है, लेकिन देवों के देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी मिली.

ये भी पढ़ें:-एक बार में 40 समोसे खा जाती है ये एक्ट्रेस, फिर भी फिटनेस में देती है मलाइका अरोड़ा को टक्कर, जानें- कौन हैं ये हसीना



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top