अब रोते बच्चों की रातें खत्म! AI झूला सुलाएगा आपका लाडला, नई माओं को मिलेगी चैन की नींद


AI: जब टेक्नोलॉजी और पैरेंटिंग का अनोखा मेल हुआ तो एक खास पल सामने आया. OpenAI के CEO और ChatGPT को दुनिया में पहचान दिलाने वाले सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने और उनके पार्टनर ओलिवर मुल्हेरिन ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. ये जानकारी खुद ऑल्टमैन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बेबी केयर से जुड़ी सिफारिश के दौरान दी.

X पर दी जानकारी

अप्रैल 2025 में X (पहले ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, “हमने बहुत सारी बेबी चीज़ें खरीदीं जो ज़रूरत नहीं पड़ीं, लेकिन मैं Cradlewise झूले और बहुत सारे burp rags की सिफारिश जरूर करूंगा.” ऑल्टमैन का यह छोटा-सा पोस्ट ही क्रैडलवाइज़ नामक स्मार्ट झूले की चर्चा को पूरी दुनिया में फैला गया.

बेंगलुरु की यह स्टार्टअप Cradlewise, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए बच्चे के जागने के शुरुआती संकेतों को पहचान कर उसे धीरे-धीरे दोबारा सुला देती है. पहले से ही टेक-सेवी पेरेंट्स के बीच लोकप्रिय हो रही इस टेक्नोलॉजी को अब AI इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद नाम से अप्रूवल मिल गया और इसका असर ज़बरदस्त रहा.

Sam Altman ने की तारीफ 

दिलचस्प बात ये है कि सैम ऑल्टमैन शायद ही कभी किसी प्रोडक्ट की सार्वजनिक रूप से तारीफ करते हैं इसलिए उनका इस AI झूले के लिए समर्थन ना सिर्फ असामान्य था, बल्कि Cradlewise के लिए एक बड़ी जीत साबित हुआ.

Cradlewise की को-फाउंडर राधिका पाटिल ने खुशी ज़ाहिर करते हुए X पर लिखा, “हमें पसंद करने के लिए धन्यवाद Sam Altman. AI के भगवान का हमारी टेक्नोलॉजी में भरोसा हमारे लिए बहुत मायने रखता है.”

यह एक ऐसा पल था जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और माता-पिता की ज़िंदगी एक साथ जुड़ गई और शायद, अब नई माओं की नींदें उतनी ही सुकून भरी होंगी, जितनी उनके बच्चों की.

यह भी पढ़ें :

यहां 10 हजार से कम में मिल रहे शानदार स्मार्टफोन! मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, बस इतने दिनों तक है सेल

 



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top