अब ज्यादा सैलरी देने वाले शहरों की लिस्ट में आगे आए ये शहर, दिल्ली-मुंबई जैसी सिटी हुए पीछे!



<p>देश में बेहतर सैलरी की तलाश में युवाओं का बड़े शहरों की ओर पलायन कोई नई बात नहीं है. पढ़ाई पूरी करने के बाद अधिकतर युवा नौकरी की तलाश में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु या पुणे जैसे मेट्रो शहरों का रुख करते हैं. लेकिन अब सैलरी के इस खेल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.</p>
<p>हाल ही में Indeed के नए सर्वे में सामने आया है कि मोटी सैलरी के लिए अब पॉपुलर सिटीज अन्य शहर उभर रहे हैं. हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में वेतन वृद्धि की रफ्तार दिल्ली और मुंबई से कहीं अधिक देखी जा रही है.</p>
<p>इस सर्वे में देशभर के 1300 से ज्यादा एम्प्लॉयर्स और 2500 से अधिक कर्मचारियों की राय ली गई. इसमें फ्रेशर्स से लेकर अनुभवी प्रोफेशनल्स तक की सैलरी, खर्च, शहर का जीवन स्तर और काम के बोझ जैसी तमाम बातों पर रिसर्च की गई.</p>
<p><strong>चेन्नई फ्रेशर्स को दे रहा सबसे ज्यादा सैलरी</strong></p>
<p>सर्वे के अनुसार चेन्नई उन युवाओं के लिए बेहतरीन शहर बनकर उभरा है जो अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. यहां फ्रेशर्स को औसतन 30,100 प्रति माह वेतन दिया जा रहा है. वहीं, 5 से 8 साल के अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए हैदराबाद सबसे फायदेमंद शहर है जहां एवरेज सैलरी 69,700 प्रतिमाह तक पहुंच चुकी है.</p>
<p><strong>महंगे शहरों में वेतन भी कम पड़ जाता है</strong></p>
<p>दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भले ही नौकरी के मौके हों, लेकिन यहां की महंगाई ने लोगों की जेब ढीली कर रखी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 69% लोगों का कहना है कि उनकी सैलरी उनके शहर की लागत के अनुसार पर्याप्त नहीं है.</p>
<p>दिल्ली में यह संख्या 96% तक पहुंच चुकी है, वहीं मुंबई में 95%, पुणे में 94% और बेंगलुरु में 93% लोगों ने यही बात कही. इसका सीधा कारण है महंगे रेंट, ट्रैवलिंग खर्च, खाने-पीने और अन्य जरूरतों की कीमतें, जो दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं.</p>
<p><strong>अब छोटे शहर बन रहे युवाओं की पसंद</strong></p>
<p>इस तेजी से बदलते ट्रेंड के चलते अब युवा उन शहरों में नौकरी करना चाहते हैं जहां रहने का खर्च कम हो और सैलरी बेहतर मिले. हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद अब ऐसे शहर बनते जा रहे हैं जो प्रोफेशनल्स को अच्छा वेतन दे रहे हैं.</p>
<p>&nbsp;</p>

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top