
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का बड़ा नाम है. आज बॉलीवुड हो या भोजपुरी इंडस्ट्री उनका नाम काफी लोकप्रिय है. लेकिन पवन सिंह के लिए स्टारडम की जर्नी आसान नहीं रही.

अभिनेता की फिल्म और गाने लोगों को बहुत ही पसंद आते हैं. रिलीज के पहले ही उनके फिल्मों का बज बना रहता है. पवन सिंह का क्रेज ऐसा है कि लोग इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.

पावरस्टार का गाना ‘लॉलीपॉप लागेलु’ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी फेमस है. बचपन में गरीबी के कारण उन्होंने छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. अभिनेता के परिवार को गरीबी के वजह से 2 वक्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब होती थी इस वजह से उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था.

उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई एचएनके हाई स्कूल से की. इसके बाद वो बिहार के महाराज कॉलेज से ग्रेजुएट हुए. इसके बाद एक्टर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था.

अपने करियर की शुरुआत 2007 में भोजपुरी सिनेमा ‘रंगली चुनरिया तोहरे’ नाम से की थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए. लेकिन पवन को एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरत आवाज के लिए जाना जाता है.

इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया और कई हिट गाने भी गाए. हाल ही में उनका नया गाना ‘मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता’ और ‘भगवान करस’ रिलीज हुआ और अब ये ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है.

पवन सिंह की नेटवर्थ पर गौर करें तो रिपोर्ट के अनुसार 41 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एक फिल्म के लिए अब पवन सिंह 40 से 45 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
Published at : 16 Jul 2025 06:07 PM (IST)