Jamia Millia Islamia Jobs 2025 Apply For These Posts Salary Over 85000 Know how to apply


दिल्ली की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने एक बार फिर युवाओं के लिए शानदार करियर का अवसर लेकर आई है. यूनिवर्सिटी ने नॉन-टीचिंग और टीचिंग से जुड़े कुल 143 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके साथ ही 220 गेस्ट फैकल्टी पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं. यानी कुल मिलाकर 360 से ज्यादा पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को मौका मिलने वाला है.

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे ऑफलाइन माध्यम से संबंधित पते पर भेजना होगा.

किस पद पर कितनी वैकेंसी?

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 86 पद खाली हैं, वहीं गेस्ट फैकल्टी के लिए कुल 220 पद उपलब्ध हैं. यह एक सुनहरा मौका है उन लोगों के लिए जो शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

क्या होनी चाहिए योग्यता?

जामिया मिलिया इस्लामिया की इस भर्ती के लिए योग्यता पद के अनुसार तय की गई है. अलग-अलग विषयों के लिए मांगी गई डिग्रियों में शामिल हैं-

बी.आर्क, बी.एड, बीडीएस, बी.टेक/बीई, एमबीबीएस
डिप्लोमा, बीयूएमएस, बीएफए, मास्टर डिग्री (MA, MSc, MBA, M.Arch, M.Ed, MFA, M.Plan आदि)
पीएचडी, एमफिल, पीजी डिप्लोमा, एमडी/एमएस, मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी आदि

कितनी लगेगी आवेदन फीस?

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. गेस्ट फैकल्टी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस देनी होगी. फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से किया जा सकता है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा पहला लिखित परीक्षा और दूसरा इंटरव्यू. जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी?

असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रतिमाह लगभग 89,435 का वेतन मिलेगा. वहीं, गेस्ट फैकल्टी को प्रतिमाह 50,000 की सैलरी दी जाएगी. यह वेतनमान अनुबंध के आधार पर निर्धारित है.

यह भी पढ़ें- गणित में फिसड्डी, भाषा में भी नहीं पार! शिक्षा मंत्रालय के सर्वे में खुली देश के स्कूलों की पोल

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट jmi.ac.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
फॉर्म को पूरी तरह से भरें और अपनी सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स की कॉपी साथ लगाएं.
भरे हुए फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर डाक के जरिए भेजें-
भर्ती और पदोन्नति (गैर-शिक्षण) अनुभाग,
द्वितीय तल, रजिस्ट्रार कार्यालय,
जामिया मिलिया इस्लामिया,
मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग,
जामिया नगर, नई दिल्ली – 110025

यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, BPSC ने निकाली LDC के पद पर भर्ती; 12वीं पास करें तुरंत अप्लाई ​

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top