Gorakhpur University: DDU में नया शैक्षणिक सत्र शुरू, 16 जुलाई से चलेंगी क्लासेस


गर्मियों की छुट्टियों के बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी का नया शैक्षणिक सत्र शनिवार से शुरू हो गया है. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए सेमेस्टर क्लासेस 16 जुलाई से शुरू होंगी. शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही यूनिवर्सिटी के अलग-अलग डिपोर्टमेंट में अकादमिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं.

इस दौरान सभी विभागों में विभागाध्यक्षों की अध्यक्षता में विभागीय समिति की बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें आगामी सत्र के कक्षाओं के सुचारु संचालन, शैक्षणिक योजनाओं और टाइम टेबल को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. अधिकांश विभागों ने अपना टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार कक्षाएं संचालित की जाएंगी. सभी बैठकें पूर्ण शिक्षक उपस्थिति के साथ संपन्न हुईं.

16 जुलाई से इन सेमेस्टर की शुरू होंगी क्लासेस

इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में आयोजित अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सत्र 2025–26 के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की विषम सेमेस्टर की कक्षाएं 16 जुलाई से प्रारंभ की जाएंगी. फिलहाल प्रवेश प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर और स्नातक तृतीय व पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित की जाएंगी.

कक्षाओं के संचालन से पूर्व सुविधाओं पर विशेष जोर

कुलपति प्रो. टंडन द्वारा निर्देशित किया गया है कि शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु कक्षाओं की अवस्थापना सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए. पीएम-उषा योजना के अंतर्गत चल रहे आधुनिकीकरण एवं निर्माण कार्यों चल रहे है. ऐसे में विभागाध्यक्ष, कार्य अधीक्षक एवं अभियंता को निर्देशित किया गया है कि सभी उपलब्ध शिक्षण कक्षों में विद्युत, पंखा, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. साथ ही परिसर की साफ-सफाई को प्राथमिकता देते हुए संपत्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए. 

यह भी पढ़ें: MBBS में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top