Gmail has brought a fantastic feature now you will get relief from promotional emails


क्या आप भी फालतू ईमेल्स से परेशान हैं. आपका भी स्टोरेज फुल हो जाता है, जिससे जरूरी मेल्स नही पढ़ पाते हैं, तो जीमेल का ये नया  Manage Subscriptions फीचर आपकी काफी मदद करने वाला है. अक्सर आप अनजाने में कुछ ब्रांड को सब्सक्राइब करे देते है, जो बाद में आपको रोजाना ढेरोंं ईमेल्स भेजने लगते हैं. ये अक्सर ऑफर, न्यूजलेट और प्रमोशन वाले मेल्स होते हैं. इन्ही समस्याओं के निदान के लिए Gmail ने एक नया और स्मार्ट फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम Manage Subscriptions है.

कैसे काम करता है ये फीचर?
ये फीचर आपको सभी सब्सक्रिप्शन्स की एक लिस्ट दिखाता है, जिसे आपने सब्सक्राइब कर रखा है. आप इसे अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. यह AI की मदद से पूरे मेल बॉक्स को स्कैन कर यह पहचान करता है कि आपने कौन-कौन सी कंपनियों और वेबसाइट्स को सब्सक्राइब कर रखा है, जो आपको ये न्यूजलेटर्स और प्रमोशनल ईमेल्स भेज रहे हैं. ये उनकी लिस्ट आपके दिखाता है. जहां से आप किसी भी मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. फालतू मेल को ब्लॉक या स्पैम में भेज सकते हैं. जरूरी सब्सक्रिप्शन को बने रहने दे सकते हैं. 

ऐसे ढूंढें इस फीचर को
सबसे पहले Gmail ऐप या वेबसाइट खोलें. उपर आपको Promotions टैब दिखेगा उसे क्लिक करें. ऊपर Manage Subscriptions का ऑप्शन दिखेगा. अब इसे क्लिक करे, उन सभी कंपनियों और साइट्स के लिस्ट दिख जाएंगे. अब बारी-बारी से इन्हे आप डिलिट कर सकते है. 

किसके लिए है ये फिचर 
ये फीचर Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है. Gmail वेबसाइट डेस्कटॉप और लैपटॉप पर अभी ये सुविधा नही मिल रहा है. मोबाईल वाले अपने Gmail ऐप को अपडेट कर ले. ये फीचर हर उस यूजर के लिए फायदेमंद है जो डेली प्रमोशनल या ब्रॉडकास्ट मेल से परेशान रहते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top