OpenAI Web Browser: OpenAI अब सिर्फ चैटबॉट तक सीमित नहीं रहना चाहता. कंपनी जल्द ही एक ऐसा AI-आधारित वेब ब्राउज़र लॉन्च करने की तैयारी में है जो सीधे गूगल Chrome और Perplexity के Comet ब्राउज़र को चुनौती देगा. आज के दौर में ज्यादातर लोग अपना अधिकतर समय वेब ब्राउज़र पर बिताते हैं चाहे काम हो, एंटरटेनमेंट हो या इंटरनेट सर्फिंग और यही वजह है कि AI कंपनियों की नजर अब इस प्लेटफॉर्म पर है.
AI ब्राउज़र की तैयारी अंतिम चरण में
OpenAI का यह ब्राउज़र आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ब्राउज़र पूरी तरह AI-इंटीग्रेटेड होगा और ChatGPT जैसे टूल्स को और ज्यादा ताकतवर बनाने में मदद करेगा. अभी तक OpenAI ने डेटा के लिए गूगल जैसे सर्च इंजन और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर निर्भरता दिखाई है लेकिन अपना ब्राउज़र लॉन्च करके कंपनी खुद यूज़र डेटा से AI को और बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
Chrome को मिलेगी सीधी टक्कर
गूगल Chrome इस समय दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउज़र है लेकिन OpenAI का नया टूल सीधे इसे चुनौती देगा. खबरें यह भी हैं कि OpenAI अपने ब्राउज़र में “Operator” नाम का AI एजेंट शामिल करेगा जो वेब ब्राउज़िंग को ज्यादा स्मार्ट और इंटेलिजेंट बना सकता है.
AI एजेंट्स का मकसद यूज़र्स के काम को आसान बनाना है—वे खुद जटिल टास्क मैनेज करेंगे जबकि यूज़र केवल जरूरी निर्णय ले सकेंगे. ब्राउज़र और टैब्स के संचालन में ऐसे AI फीचर्स से बड़ा बदलाव आ सकता है.
Microsoft Edge भी रेस में शामिल
दूसरी तरफ, Microsoft अपने Edge ब्राउज़र को लगातार अपग्रेड कर रहा है. कंपनी का दावा है कि WebUI 2.0 इंटरफेस के आने के बाद पेज लोडिंग स्पीड औसतन 40% तक बेहतर हुई है. अब “Read Aloud”, “Split Screen” और “Workspaces” जैसे फीचर्स तेज़ी से काम करते हैं. Edge की Settings पेज भी अब पहले से काफी फास्ट लोड होती है.
यह भी पढ़ें: