18 जुलाई, फ्राइडे को बड़े पर्दे पर तीन बॉलीवुड फिल्मों ‘सैयारा’, ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘निकित रॉय’ का क्लैश हुआ. तीनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्में थीं. लेकिन नई स्टार कास्ट वाली ‘सैयारा’ ने पहले ही दिन ऐसी रफ्तार भरी की ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘निकित रॉय’ की धज्जियां उड़ गई. चलिए यहां जानते हैं इन फिल्मों की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
‘सैयारा’ ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया?
‘सैयारा’ ने जो किया है वो बड़े-बड़े सुपरस्टार की फिल्में नहीं कर पाई. नई स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिला डाला और इतना कलेक्शन किया कि हर कोई देखता रह गया. वैसे उम्मीद तो थी ही कि मोहित सूरी निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी लेकिन इतना कमाल कर जाएगी ये किसी को अंदाजा भी नहीं था.
जी हां अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री से सजी ‘सैयारा’ ने पहले दिन दबाकर कमाई की. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने 20 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला है. इसी के साथ इस फिल्म ने अजय देवगन, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बॉलीवुड के सूरमाओं को भी धूल चटा दी है.
निकिता रॉय ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन
निकता रॉय से सोनाक्षी सिन्हा ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. इस फिल्म को उनके भाई कुश सिन्हा ने निर्देशित किया है. फिल्म में अर्जुन रामपाल और परेश रावल ने भी अहम रोल प्ले किये हैं. उम्मीद थी कि निकिता रॉय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी. हालांकि ये फिल्म तो पहले ही दिन फ्लॉप हो गई. सैयारा के आगे निकिता राय को दर्शकों ने पूछा भी नहीं और थिएटर्स खाली नजर आए. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक निकिता रॉय ने रिलीज के पहले दिन महज 23 लाख रुपये कमाए हैं. जो बेहद रूला देने वाला कलेक्शन है.
तन्वी द ग्रेट का पहले दिन का कारोबार कितना रहा?
अनुपम खेर निर्देशित तन्वी द ग्रेट की रिलीज से पहले काफी चर्चा रही. जिसे देखते हुए लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद तहलका मचा देगी. लेकिन म्यूजिक रोमांटिक थ्रिलर सैय्यारा ने तन्वी द ग्रेट को भी नहीं बख्शा और अहान पांडे की फिल्म के आगे पहले ही दिन अनुपम खेर स्टारर मूवी घुटने टेकती हुई नजर आई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तन्वी द ग्रेट ने रिलीज के पहले दिन भारत में महज 40 लाख का कलेक्शन किया है.