Bihar River Overflow: जहानाबाद में फल्गु के बाद दरधा नदी भी उफान पर, पुलिया पर बना लोहे का रेलिंग टूटा, 50 गांवों में भारी नुकसान


बिहार के जहानाबाद में फल्गु के बाद अब दरधा नदी में अचानक उफान आ गया है, जिससे नदी के किनारे रहने वाले इलाके में अफरा-तफरी मच गई. शहर के बीच से बहने वाली नदी में अचानक आई बाढ़ से निचले मोहल्ले जाफरगंज एवं अम्बेडकर नगर मोहल्ले में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन

लगातार नदी के पानी में हो रही वृद्धि से नदी के किनारे के घरों को खाली करना भी शुरू कर दिया है. वहीं जाफरगंज पुल पर भी नदी का पानी चढ़ गया है, जिससे एसएस कॉलेज और घनगावां जाने वाली रास्ता भी भंग हो गया है. ऐसे में शहर में आने के लिए लोगों को घूमकर एक किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है. इधर किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

दरअसल जहानाबाद में फल्गु और दरधा नदी में बाढ़ आने से जिले का जनजीवन प्रभावित हो गया. अभी प्रशासन बुधवार को फल्गु नदी में आई बाढ़ से हुए नुकसान का मूल्यांकन कर ही रही थी कि रात में दरघा नदी में अचानक नदी में पानी आ जाने से निचली इलाके जाफरगंज और अंबेडकर नगर के कई घरों में पानी आ गया है. वही नदी में बाढ़ आने से जाफरगंज जाने वाला पुल डूब गया है और उस पर पानी की तेज धारा बह रही है. हालांकि प्रशासन ने लोहे की ग्रिल से बैरिकेटिंग भी की थी, जो नदी के तेज धारा में बह गया.

तटबंध टूटने से सैकड़ों हेक्टेयर फसल बर्बाद

इधर जहानाबाद से होकर गुजरने वाली फल्गु नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से घोसी, मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के तकरीबन 50 ज्यादा गांव प्रभावित हुए. नदी का जलस्तर बढ़ने से विशुनगंज, नंदना, भारथू सहित 50 गांवों में बाढ़ का पानी खेत और गांव में फैल गया है. वहीं नदी के रौद्र रूप धारण कर लेने से घोसी प्रखंड के भारथु गांव के समीप तटबंध टूटने से सैकड़ों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गए और किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. विशेषकर मछली पालन के लिए हब बने इस इलाके में मछली पालकों की रीढ़ ही टूट गई है. तकरीबन 50 से अधिक तालाबों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से मछलियां बह गईं. 

वहीं बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले सभी लोगो को सतर्क रहने और नदी के पास न जाने की सलाह दी है. जिले की डीएम अलंकृता पांडे ने ने बाढ़  प्रभावित इलाके का मुआयना भी किया और लोगों को सजग और सतर्क रहने की अपील की. डीएम ने बताया कि तीन चार जगहों पर सड़क टूटी है, जिसे संबंधित विभाग मरम्मती में जुटा है. प्रशासन किसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट है.

ये भी पढ़ें: Bihar Free Bijli: फ्री बिजली का अतिरिक्त बोझ बिहार सरकार कैसे करेगी मैनेज, जानें क्या कहते हैं जानकार?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top