
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तय की गई है.

आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. किसी भी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन अमान्य माना जाएगा.

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट/12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन और टाइपिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

उम्र सीमा की बात करें तो, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु की सीमा सामान्य पुरुषों के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करने होंगे. वहीं SC, ST, महिला और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस मात्र 150 रुपये रखी गई है. फीस का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है.

BPSC ने इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि भी घोषित कर दी है. आयोग के अनुसार, यह परीक्षा 20 सितंबर 2025 को आयोजित की जा सकती है. इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 26 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. फिर मांगी गई सभी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म पूरा करें, शुल्क का भुगतान करें और अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.
Published at : 09 Jul 2025 01:53 PM (IST)