
AIMIM के बिहार अध्यक्ष और अमौर से विधायक अख्तरुल इमान ने कहा है कि उनकी पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बिहार को मजबूत बनाना है और हम इस गठबंधन को लेकर काफी सकारात्मक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम कम सीटों पर भी समझौता कर सकते हैं, लेकिन शर्त ये है कि सीमांचल की अहम सीटें हमें मिलें.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां अपने गठजोड़ मजबूत करने में जुटी हैं. इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है.

इस महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वामपंथी दल और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं.

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र की 5 सीटों- अमौर, कोचाधामन, जोकीहाट, बैसी और बहादुरगंज पर जीत हासिल की थी, जिससे आरजेडी के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगी थी.

इस बार AIMIM 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थी, लेकिन महागठबंधन से जुड़ने की संभावना के चलते उसका रुख अब नरम हो गया है.
Published at : 04 Jun 2025 10:47 AM (IST)