अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस के 515 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए युवाओं को प्रशिक्षण के साथ अच्छा स्टाइपेंड भी मिलेगा और भविष्य में स्थायी नौकरी पाने का मौका भी बन सकता है.
कब और कैसे करें आवेदन?
BHEL की ओर से आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार BHEL की आधिकारिक वेबसाइट trichy.bhel.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की गई है. इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कुल पद और ट्रेड
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 515 पदों को भरा जाएगा. इनमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, प्लंबर, और अन्य तकनीकी ट्रेड शामिल हैं. यह मौका उन युवाओं के लिए बेहद खास है जो टेक्निकल फील्ड में काम करना चाहते हैं और सरकारी सेक्टर में भविष्य बनाना चाहते हैं.
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त हो. उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना होगा कि उन्होंने ITI की परीक्षा 2021, 2022 या 2023 में पास की हो.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड
सैलरी और स्टाइपेंड
अप्रेंटिस के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 8,000 से 9,000 तक स्टाइपेंड मिलेगा. इसके अलावा, जिन ट्रेडों में अनुभव और स्किल की मांग ज्यादा है, वहां सैलरी 65,000 प्रति माह तक जा सकती है. BHEL जैसी बड़ी सरकारी कंपनी में अप्रेंटिसशिप करना अपने आप में करियर की मजबूत शुरुआत मानी जाती है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट 10वीं, 12वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI