Baghpat News: मौलाना महमूद मदनी को देश से माफी मांगनी चाहिए’ बीजेपी विधायक ने मौलाना पर साधा निशाना


भाजपा से लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने ने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना महमूद मदनी, राकेश टिकैत व हिंदुस्तान के मौलानाओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौलाना महमूद मदनी कट्टरपंथी मानसिकता का है उसे देश से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि उसने उदयपुर फाइल पर अदालत में रिट दायर की है. 

उन्होंने कहा मदनी नहीं चाहता कि उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या का मामला जनता के सामने उजागर हो. नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि मदनी पहले गाय कटान के खिलाफ बोलते थे तो उन्हें हर कोई पसंद करता था, लेकिन अब मदनी कट्टरपंथी सोच के साथ काम कर रहा हैं. 

विधायक ने कर दी अनोखी मांग
उन्होंने कहा पुलवामा हमले, लव जिहाद और कन्हैया लाल के मर्डर मामले पर मदनी का बयान सामने नहीं आया. यह उसकी जिहादी मानसिकता को दर्शाता है. लव जिहाद करने वाले को फांसी हो या उसका सर कलम कर दिया जाए. यह मांग वह सरकार से कर रहे हैं.

बागपत में चंदायन गांव के पास कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने के बाद नंद किशोर गुर्जर ने हिंदुस्तान के मौलानाओं को हिंदू बताते हुए कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी मौलानाओं के दादा मुस्लिम थे.

ओवैसी पर बोला हमला
कभी-कभी तो ओवैसी भी कहता है कि उनके दादा मुस्लिम थे, लेकिन मुस्लिम कट्टरपंथी देशो से फंडिंग होने के चलते इन्हें सनातन का विरोध करना पड़ता है. लेकिन बहुत जल्द इन सबके सनातन धर्म में वापसी होने वाली है.

क्योंकि जिस तरह से मेरे निर्देशन में लोनी में इस बार बकरे नुमा केक काटकर इको फ्रेंडली ईद मनाई गई है.इसी तरह से मुसलमानों में बड़ा बदलाव होने वाला है.उन्होंने कांवड़ पर टिप्पणी को लेकर उन्होंने टिकैत बंधुओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि टिकैत बंधुओं को हर मामले पर बोलने से बचना चाहिए.

टिकैत बंधुओंं को लेकर क्या कहा?
कांवड़ पर टिप्पणी के बाद वह अपने समाज की नजरों में गिर गए हैं और अब कोई भी टिकैत बंधुओं को अपने पास बिठाने के लिए तैयार नहीं है. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है.टिकैत बंधुओं के सर्टिफिकेट की सरकार को जरूरत नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top