Baba Vanga prediction about Syria: मध्य पूर्व (Middle East) में बीते कुछ वर्षों से कई मोर्चे पर युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है. ऐसे में इजरायल हर मोर्चे पर भागीदारी निभा रहा है. अब इजराइल ने बीते दिन सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला कर दिया है. इजराइल-सीरिया के बीच इस तनाव को लेकर बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी सच होते दिखाई दे रही है.
बल्गेरियाई नेत्रहीन भविष्यवक्ता और रहस्यवादी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक सीरिया की बर्बादी के साथ ही विश्व युद्ध की शुरुआत हो जाएगी. साल 1996 में बाबा वेंगा का निधन हुआ था. मरने से पहले उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी की थी, जिसमें दुनिया का अंत भी शामिल है.
सीरिया को लेकर भविष्यवाणी हुई सच
सीरिया को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, सीरिया का पतन ही वैश्विक संघर्ष की वजह बनेगा. सीरिया की बर्बादी के साथ ही पश्चिम और पूर्व के देशों के बीच युद्ध शुरू हो जाएगा. बीते दिन इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला किया था, जिसके बाद से ही वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है.
सीरिया-इजरायल संघर्ष को लेकर सोशल मीडिया पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ट्रेंड करने लगी है. अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सच होती है तो आने वाले समय में सीरिया को भारी बर्बादी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही ये तीसरे विश्व युद्ध की वजह भी बन सकती है.
कौन थी बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा बुल्गारिया की रहने वाली एक नेत्रहीन भविष्यवक्ता थी, जिन्होंने अपने निधन से पहले साल 5079 तक की भविष्यवाणियां की थी. उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर उनके अनुयायियों का अटूट विश्वास है.
बाबा वेंगा की सच होने वाली भविष्यवाणियों में सोवियत संघ का विघटन, 9/11 आतंकी हमला, सुनामी 2004, बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना और सीरिया में गृहयुद्ध और यूरोप में संकट शामिल है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.