Amrapali Dubey On Her Wedding: आम्रपाली दुबे का नाम भोजपुरी की सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. लेकिन एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. आम्रपाली का नाम भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव संग जुडता रहता है. खबरें ये भी हैं कि दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली है. इसपर अब खुद आम्रपाली ने चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया.
क्या आम्रपाली और निरहुआ ने कर ली शादी?
दरअसल आम्रपाली हाल ही में अपनी बहन आंचल दुबे के यूट्यूब शो ‘द एड शो’ में पहुंची थी. जहां पर उन्होंने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी, जिनमें ये कहा गया था कि उन्होंने निरहुआ संग सीक्रेट वेडिंग कर ली है. इसपर एक्ट्रेस ने हंसते हुए जवाब दिया कि, ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि जिस दिन मेरी शादी होगी, अफवाहें फैलाने वाले चौंक जाएंगे.’
आम्रपाली दुबे संग क्या है निरहुआ का रिश्ता?
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘ प्लीज निरहुआ जी को प्रताड़ित करना बंद कर दो. वो पहले से शादीशुदा हैं और अपनी फैमिली के साथ खुश भी हैं. हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और मुझे उम्मीद है कि हमारा ये दोस्ती वाला रिश्ता हमेशा बना रहेगा.’
निरहुआ संग आम्रपाली दुबे ने की थी पहली भोजपुरी फिल्म
बता दें कि आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फिल्मों में अपना करियर फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से शुरू किया था. जिसमें वो दिनेश की हीरोइन बनी थी. दोनों की ये पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इनकी जोड़ी फैंस ने भी खूब पसंद की थी. इसके बाद दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी. इसलिए इनके अफेयर की खबरें भी उड़ने लगी.
टीवी से शुरू हुआ था आम्रपाली का करियर
बताते चलें कि आम्रपाली ने अपना एक्टिंग करियर टीवी की दुनिया से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा का रुख किया और आज वो इस इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस कहलता हैं. उनकी सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
ये भी पढ़ें –
शेफाली जरीवाला की मौत पर पुलिस क्यों कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार?