उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ को जहां स्मार्ट सिटी का हब कहा जाता है वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी में सेंध लगाना बारिश ने शुरू कर दिया है. तालीम और ताले के शहर में बारिश की शुरुआत के बाद से ही यहां जलभराव की समस्या पैदा हो गई है जिसके चलते लोगों का आक्रोश सर चढ़कर बोलता नजर आ रहा है.
जिसको लेकर कांग्रेस के द्वारा इसे मुद्दा बनाते हुए नगर निगम कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है कांग्रेस नेताओं का कहना है लंबे समय से जल भराव की समस्या से पूरा अलीगढ़ डूब रहा है लेकिन लंबे समय से आज तक नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जलभराव के लिए नहीं हुए ठोस इंतजाम
लंबे समय से आज तक नगर निगम के द्वारा कोई ऐसे ठोस पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए जिससे जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जा सके इसको लेकर कांग्रेस के नेता आगा यूनुस के नेतृत्व में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया है, दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के नगर निगम कार्यालय का है जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आगा यूनुस के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं और स्थानीय लोगों के द्वारा एक बड़ा प्रदर्शन किया है जिसमें उनके द्वारा नगर निगम मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए हैं कांग्रेस नेता का कहना है लंबे समय से जलभराव की समस्या से अलीगढ़ जूझ रहा है.
बता दें जनता से जल के नाम पर लाखों रुपए ठगे जा रहे हैं लेकिन आज तक जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिलाई गई नगर निगम में प्रदर्शन करने वाले नेताओं के द्वारा आज महापौर अलीगढ़ प्रशांत सिंघल का इस्तीफा मांगा है शाथ ही उनके द्वारा नगर आयुक्त से मांग की है जल्द अलीगढ़ शहर से जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए अन्यथा की स्थिति में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा मौजूदा समय की अगर बात कही जाए तो कांग्रेस नेता के द्वारा प्रदर्शन करते हुए कहा जिस तरह से हर रोज स्कूली बच्चे स्कूल पढ़ने में नहीं जा पा रहे हैं,ये समस्या जलभराव की समस्या से हैं जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए अन्यथा की स्थिति में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
फिलहाल नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की बात कही है साथ ही कांग्रेसी नेताओं से वह जगह चिन्हित की गई है जहां जलभराव की समस्या बनी रहती है अब देखना होगा नगर निगम अधिकारियों के द्वारा जो जगह चिन्हित की गई है क्या उन जगहों पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी या फिर नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल स्थानीय लोगों के द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
पूरे मामले पर पीड़ित जनता में से एक आगा जरीना द्वारा बताया गया नगर निगम के द्वारा तरह-तरह के टैक्स वसूले जा रही है लेकिन सुविधा के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है नगर निगम के द्वारा आम जनता को जिस तरह से तरह तरह के कर से जनता की जेब ढीली की जा रही है ठीक उसी की तर्ज पर उन्हें सहूलिया दी जानी चाहिए पर ऐसा नहीं किया गया तो जनता को मजबूरन होकर सड़क पर उतरना पड़ेगा.