भूकंप से डगमगा गई धरती, घर छोड़कर भागे लोग, रिक्टर स्केल पर 6.6 थी तीव्रता; जानें क्या हैं ताजा हालात


Earthquake in Russia: रूस के कामचटका इलाके में रविवार (20 जुलाई, 2025) को भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में था.  

कामचटका आईलैंड भौगोलिक नजरिए से बेहद सक्रिय क्षेत्र है, जिसे अकसर ‘Pacific Ring of Fire’ का हिस्सा माना जाता है. यह इलाका दर्जनों सक्रिय ज्वालामुखियों से घिरा हुआ है. टेक्टोनिक प्लेट्स के मीटिंग पॉइंट पर स्थित है. यहां अकसर मध्यम से तीव्र भूकंप आते रहते हैं. फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है. 

13 जून को भी आया था जोरदार भूकंप

बीते 13 जून 2025 को रूस के कुरील द्वीप समूह में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र जमीन के 12 किलोमीटर नीचे था. रूस के सुदूर पूर्वी भाग में कुरील द्वीप स्थित है. बता दें कि कुरील आईलैंड कामचटका के दक्षिणी सिरे से होक्काइडो द्वीप ( जापान ) के उत्तरपूर्वी कोने तक 750 मील (1,200 किमी) तक फैला हुआ है.

रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 26 जनवरी को भी  5.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी पुष्टि यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ही की थी. भूकंप का केंद्र धरती के 51 किमी नीचे था. साल 1952 में रूस के कुरील द्वीप समूह पर ही 9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. ये एक ज्वालामुखी के फटने की वजह से पैदा हुआ था.

क्यों आते हैं भूकंप?

भूकंप आने की मुख्य वजह की बात करें तो जमीन के नीचे मौजूद टेक्टोनिक प्लेट आपस में टकराती हैं. इसकी वजह से धरती के नीचे कंपन पैदा होता है, जिससे भूकंप के झटके महसूस होते हैं. इसके अलावा परमाणु हथियारों की परीक्षण की वजह से भी भूकंप के झटके महसूस होते हैं, जो ज्यादा नुकसानदेह नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘हूतियों को ईरान का सपोर्ट, लेकिन…’, इजरायल-हमास जंग में अमेरिका पर क्या बोल गए न्यूयॉर्क मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top