शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. लाल जोड़ा, हाथों में मेहंदी, चेहरे पर शरमाती मुस्कान और दिल में नए जीवन की उम्मीदें. लेकिन सोचिए, अगर इस खास दिन भी किसी के दिमाग में सिर्फ किताबें और एग्जाम के नोट्स घूम रहे हों तो? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को चौंका दिया है. वीडियो में एक दुल्हन अपने शादी के दिन, पूरे श्रृंगार के साथ सजी-धजी होकर भी पढ़ाई में डूबी नजर आती है. एक हाथ में मोबाइल फोन है और उसमें वह एग्जाम की तैयारी कर रही है. चेहरा भले ही श्रृंगार से दमक रहा हो लेकिन आंखों में अगले दिन होने वाले एग्जाम की टेंशन साफ झलक रही है.
शादी वाले दिन नोट्स को रट्टा मारते दिखी दुल्हन
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ब्यूटीफुल रेड वेडिंग ड्रेस में बैठी है. उसके आसपास शादी की चहल-पहल चल रही है. लेकिन वो पूरी तरह अपने फोन की स्क्रीन पर ध्यान लगाए बैठी है. वहां वो नोट्स पढ़ रही है और साथ ही रट्टा भी मार रही है. जिस वक्त बाकी लड़कियां इस दिन को सिर्फ सेल्फी और सजने-संवरने में बिताती हैं, उस समय इस दुल्हन ने किताबों को ही अपना पहला प्यार बना लिया. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि असली मेहनती स्टूडेंट तो इसे ही कहते हैं जो मंडप में भी सिलेबस नहीं छोड़ता.
पढ़ाई का ऐसा जज्बा कि हो गई वायरल
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे प्रेरणादायक बता रहे हैं तो कुछ मजाक में कह रहे हैं कि दूल्हा भी साथ में सवाल पूछ ले तो शादी के बाद जिंदगी और भी स्मार्ट बन जाएगी. लेकिन एक बात तो तय है कि यह वीडियो उन लोगों के लिए एक बड़ा सबक है जो एग्जाम के नाम से ही घबरा जाते हैं. दुल्हन के इस समर्पण को देख हर कोई उसके जज्बे को सलाम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…
यूजर्स भी पूछ रहे सवाल
वीडियो को mxminniee नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है जिसे अब तक 7.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पढ़ने वाले बच्चे कहीं भी पढ़ लेते हैं. एक और यूजर ने लिखा…ऐसे वक्त पर शादी रखी ही क्यों? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बेचारी के साथ बहुत बुरा हुआ.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल