Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक अनोखी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की है. यह शादी पुरानी परंपरा को निभाने के लिए की गई और अब यह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.
दोनों दूल्हों की धूम धाम से हुई शादी
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र का है. 12 से 14 जुलाई तक यह शादी बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई. तीन दिन तक चली इस शादी में ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे रीति-रिवाजों का पालन किया गया. आखिरी दिन जब दोनों दूल्हे अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर नजर आए, तो देखने वाले हैरान रह गए.
बताया जा रहा है कि यह शादी शिलाई गांव के थिंडो खानदान में हुई. दोनों भाइयों की शादी कुन्हट गांव की बेटी से करवाई गई. खास बात यह है कि तीनों ही शिक्षित हैं और संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं. जानकारी के अनुसार, एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में कार्यरत है, जबकि दूसरा दूल्हा विदेश में नौकरी करता है.
प्राचीन परंपरा को फिर से किया जीवित
हाटी समाज की परंपरा के अनुसार, इस तरह की शादियां पहले भी होती रही हैं और इसे समाज का उजला पक्ष माना जाता है. इस परंपरा के पीछे यह मान्यता है कि इससे परिवार में एकता और संपत्ति का बंटवारा नहीं होता. शादी में परिवार के साथ-साथ पूरे गांव के लोग भी शामिल हुए. पूरे कार्यक्रम का वीडियो शूट भी किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
Watch: खतरनाक एक्सीडेंट, कुत्ते को बचाने के चक्कर में फिसली स्कूटी, युवक की मौत, वीडियो वायरल