CBI डायरेक्टर को मिलती है इतनी सैलरी और ये सुविधाएं, जानें आप कैसे कर सकते हैं ज्वाइन?


देश की सबसे शक्तिशाली और भरोसेमंद जांच एजेंसी CBI यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का नाम आते ही एक गंभीर और सख्त छवि सामने आती है. जब कोई बड़ा घोटाला सामने आता है या किसी हाई-प्रोफाइल मामले की जांच होती है, तो सभी की नजरें CBI डायरेक्टर की ओर होती हैं. यह पद जितना जिम्मेदारी भरा है, उतनी ही दिलचस्प बात यह भी है कि इसे संभालने वाले अधिकारी को कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलती हैं.

CBI डायरेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है?

CBI डायरेक्टर को भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी के समान वेतन दिया जाता है. वर्तमान में इस पद पर कार्यरत अधिकारी को हर महीने करीब 2.25 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. यह वेतन बेसिक पे और कुछ सीमित भत्तों को मिलाकर तय होता है. चूंकि यह पद बेहद संवेदनशील होता है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की अतिरिक्त सुविधाएं या VIP ट्रीटमेंट सीमित रखा जाता है, ताकि जांच की निष्पक्षता बनी रहे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात

कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं?

CBI डायरेक्टर की बेसिक सैलरी 80,000 रुपये प्रति माह मानी जाती है. इसके अलावा उन्हें कई जरूरी भत्ते दिए जाते हैं-

  • डियरनेस अलाउंस (DA): बेसिक पे का लगभग 120%
  • स्पेशल इंसेंटिव अलाउंस: करीब 15%
  • अन्य भत्ते: सरकारी गाड़ी, आवास, मेडिकल सुविधा आदि सीमित स्तर पर मिलते हैं
  • इन सभी को मिलाकर CBI डायरेक्टर की कुल सैलरी 1.60 लाख से 2.25 लाख रुपये प्रति
  • माह के बीच होती है.

8वें वेतन आयोग से सैलरी में कितना इजाफा होगा?

अगर केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी जाती है, तो CBI डायरेक्टर की सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो सकती है. माना जा रहा है कि अगर 20-25% की वृद्धि होती है, तो उनकी सैलरी बढ़कर 2.70 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है. हालांकि, इसका अंतिम फैसला सरकार की स्वीकृति पर ही निर्भर करेगा.

CBI में डायरेक्ट जॉइन कैसे कर सकते हैं?

CBI में डायरेक्ट भर्ती का रास्ता SSC CGL परीक्षा के जरिए खुलता है. यह परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हर साल कराई जाती है. जो उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, आयु और शारीरिक मानकों को पूरा करते हैं, वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. टॉप रैंक लाने वालों को CBI में विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाती है. चयनित अभ्यर्थियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे वे जांच प्रक्रिया में दक्ष बन सकें.

ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top