पहले 90 घंटे काम की सलाह पर हुए ट्रोल, अब सालभर में बढ़ी 50 परसेंट सैलरी; सुब्रह्मण्यन को मिला 76.25 करोड़ का पैकेज


Larsen & Toubro Limited: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस एन सुब्रह्मण्यन के सैलरी पैकेज में वित्त वर्ष 2024-25 में 50 परसेंट का उछाल आया है. कंपनी की नई एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, सुब्रह्मण्यन को वित्त वर्ष 2024 में 51.05 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में टोटल 76.25 करोड़ रुपये का पैकेज मिला. पैकेज में तेजी से हुई इस बढ़ोतरी का श्रेय कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ESOP) के इस्तेमाल को दिया जा रहा है, जिसकी वैल्यू 15.88 करोड़ रुपये थी. पिछले साल उन्होंने कोई ESOP नहीं लिया था. 

स्टॉक ऑप्शन एक कॉन्ट्रैक्ट है, जो आपको किसी तय तारीख से पहले एक निर्धारित कीमत पर शेयर खरीदने या बेचने की सुविधा देता है. मान लीजिए कि आपको 100 रुपये प्रति शेयर के स्ट्राइक प्राइस पर 1000 शेयर खरीदने का ऑप्शन मिलता है और बाद में शेयर की कीमत बढ़कर 150 रुपये हो जाती है, तो आपको प्रति शेयर पर 50 रुपये का मुनाफा हुआ यानी कि टोटल 50,000 रुपये की कमाई हुई. 

लिस्ट में कंपनी के कुछ और टॉप एक्जीक्यूटिव के सैलरी पैकेज का भी डिटेल है. पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी आर शंकर रमन को वित्त वर्ष 2025 में 37.33 करोड़ रुपये मिले. वहीं, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन सुब्रमण्यम सरमा को इस दौरान 44.55 करोड़ रुपये मिले. इस एनुअल रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया कि मैनेजर लेवल के बड़े अधिकारियों का मेहनताना कंपनी के स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस को दर्शाता है, जो इंडस्ट्री के बेंचमार्क के अनुरूप है. 

 

ये भी पढ़ें: 

शेयर है या रोलरकोस्टर, पहले 99 परसेंट टूटकर 1 रुपये पर आया भाव, फिर 5616 परसेंट की लगाई जबरदस्त छलांग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top