लेम्बोर्गिनी होगी अपने घर की, यहां का राजा मैं हूं! जब सुपरकार के आगे आया डोगेश- वीडियो वायरल


कुत्तों को अक्सर गाड़ियों के पीछे भागते तो देखा होगा, लेकिन जब कोई आवारा कुत्ता खुद गाड़ी रोकने लगे और वो भी लेम्बोर्गिनी जैसी सुपरकार तो समझिए मामला सिर्फ “भौंकना” नहीं, “राज करना” है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आलीशान लेम्बोर्गिनी सड़क पर आते ही रुक जाती है. वजह? कोई ट्रैफिक या सिग्नल नहीं, बल्कि एक देसी डोगेश जो अपने इलाके की चौकीदारी पर किसी ऐसे गंभीर दिखाई दे रहा है जैसे सरकार ने सुरक्षा का पूरा जिम्मा उसे ही दे डाला हो और वही वहां का राजा हो. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

जब डोगेश ने रोका लेम्बोर्गिनी का रास्ता

वीडियो में दिखता है कि एक तेज रफ्तार ऑरेंज कलर की शाइनिंग लेम्बोर्गिनी कार सड़क पर आकर अचानक रुक जाती है. सामने कोई ट्रैफिक नहीं, कोई जाम नहीं, लेकिन एक “बॉस” खड़ा है. इलाके का डोगेश यानी देसी आवारा कुत्ता, जो गाड़ी के सामने आकर ऐसे अड़ जाता है जैसे कह रहा हो “लेम्बोर्गिनी अपनी जगह, ये सड़क मेरी है.” ड्राइवर पहले तो इंतजeर करता है कि शायद ये कुत्ता हट जाएगा, लेकिन डोगेश अपनी जगह से टस से मस नहीं होता.

जैसे ही ड्राइवर कार आगे बढ़ाने की कोशिश करता है, डोगेश भौंकने लगता है बिल्कुल उस अंदाज में जैसे वो कह रहा हो “चल हट, ये मेरा इलाका है और यहां केवल मेरी चलेगी. आखिरकार ड्राइवर हार मानता है और लेम्बोर्गिनी को साइड से निकालकर सड़क पर दौड़ा देता है जिसके बाद डोगेश भी कार के पीछे दौड़ लगा देता है.. इस पूरे सीन को देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…डोगेश का मामला भारी है. एक और यूजर ने लिखा…लेम्बोर्गिनी होगी अपने घर की. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कार वाले को सलाम जिसने चढ़ाई नहीं की, वरना डोगेश निपट गया होता.

यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top