इस कॉमेडियन की जिंदगी में आने वाला है भूचाल, टीवी पर करने वाली हैं पति संग एंट्री


पति पत्नी और पंगा शो जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो में टीवी के कई फेमस कपल्स आने वाले हैं. शो में एक कॉमेडियन भी आ रहे हैं. उनकी पत्नी का टीवी डेब्यू होने जा रहा है. हम जिस कॉमेडियन की बात कर रहे हैं वो सुदेश लहरी हैं. सुदेश लहरी अपनी पत्नी ममता लहरी के साथ शो में आने वाले हैं. ममता लहरी पहली बार टीवी पर आने वाली हैं. वो शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. शो में दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आएंगे.

ममता की बक-बक से परेशान हुए सुदेश

शो का नया प्रोमो आया है जिसमें सुदेश लहरी पत्नी संग फोटो ले रहे हैं. जब फोटो अच्छी नहीं आती है तो वो मुनव्वर फारूकी से कहते हैं कि उनकी फोटो क्लिक करके. मुनव्वर सुदेश लहरी और उनकी पत्नी की जगह अपनी सेल्फी क्लिक करके चले जाते हैं. उसके बाद ममता लहरी सुदेश को सुनाने लगती हैं. वो कहती हैं तुम्हारी गलती है. तुमने फोन दिया ही क्यों. उसके बाद उन्हें सुनाने लगती हैं. जिसके बाद दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है.


इनके साथ ही करूंगी शो
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में ममता लहरी ने कहा- ‘मैंने सोचा था कि मैं जब भी शो करूंगी तो इनके साथ ही करूंगी. वो दिन आ चुका है. जब मैं इनके साथ शो करने जा रही हूं.’ वहीं पत्नी की तारीफ करते हुए सुदेश लहरी ने कहा- ‘मेरी पत्नी बहुत अच्छी है. मैं इतने जोक्स और मस्ती करता हूं लेकिन ये घर पर कुछ नहीं कहती है.’

बता दें सुदेश लहरी इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं. उनकी और निया शर्मा की शो में जोड़ी है. वो शो में निया के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं. सुदेश लहरी और निया शर्मा की मस्ती लोगों को बहुत पसंद भी आती है.

ये भी पढ़ें: तलाक के बाद कैंसर ने घेरा, दोस्तों ने भी छोड़ा साथ, सालों बाद कमबैक कर दिया सबको मुंह तोड़ जवाब



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top