कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और जब प्यार होता है तो प्रेमी किसी भी सरहर को लांघ जाता है. अभी तक आपने प्यार के बारे में ये बातें किताबों में ही पढ़ी होंगी, लेकिन अब जो मामला सामने आया है उसे पढ़कर आप हैरान जरूर रह जाएंगे. कहानी ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एंजेला पीटर्स की है. दो शादी और पांच बच्चों के बाद 56 साल की एंजेला को अपने से 17 साल छोटे लड़के से प्यार हो गया. अपनी मोहब्बत से मिलने के लिए उन्होंने 15000 किलोमीटर का सफर तक तय कर डाला, लेकिन जब वह पहुंची तब तक एंजेला की जिंदगी में बड़ा कांड हो चुका था.
जानकारी के मुताबिक, एंजेला ने मात्र 19 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी शीना को जन्म दिया था. इसके चार साल बाद उनका बेटा हीथ हुआ. वह जब 24 साल की हुईं तो उनका रिश्ता टूट गया और एंजेला अकेली पड़ गईं. इसके बाद उन्होंने दोबारा शादी की. इस शादी से एंजेला के तीन बच्चे- कल्लुम, डेना और ग्रेबियल हुए. हालांकि, एंजेला इस शादी से भी खुश नहीं हुईं और 51 साल की उम्र में उन्होंने 2019 में अपने दूसरे पति को भी तलाक दे दिया.
अकेलापन बर्दाश्त नहीं हुआ तो डेटिंग साइट पर बनाई प्रोफाइल
एंजेला की तीसरी प्रेम कहानी की शुरुआत 2020 में होती है. 2019 में दूसरी शादी से तलाक लेने के बाद एंजेला को अकेलापन बर्दाश्त नहीं हुआ. इससे छुटकारा पाने ने के लिए उन्होंने एक डेटिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाया. यहां उनकी बात नाइजीरिया के 47 वर्षीय एमेका से हुई. बातचीत के दौरान एमेका ने एंजेला को अपनी फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें उनका छोटा भाई ब्राइट (34) मौजूद था, जिसे देखकर उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया. एंजेला ने एमेका से ब्राइट का नंबर लिया और पहली कॉल में ही अपने दिल की बात बता दी. इस तरह एजेंला की तीसरी मोहब्बत की दास्तां शुरू हुई.
मिलने पहुंची तो हो गया कांड
एजेंला और ब्राइट के बीच मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. एजेंला अपने से 17 साल छोटे प्रेमी से मिलने के लिए 15000 किलोमीटर दूर नाइजीरिया पहुंच गईं. दोनों करीब 9 महीने तक साथ रहे. इस दौरान एजेंला ने ब्राइट को बताया कि उनके पीरियड्स बंद चुके हैं और वह नेचुरली मां नहीं बन सकतीं. इसके बाद भी ब्राइट ने उन्हें न केवल स्वीकारा बल्कि शादी भी कर ली. 56 साल की उम्र में एंजेला ने IVF की मदद से दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. अब एजेंला 7 बच्चों की मां और 12 पोते-पोतियों की दादी बन चुकी हैं.