प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराया, सिर्फ 39 दांव में पलट दी बाजी, लहराया भारत का परचम


Praggnanandhaa Won In Freestyle: भारत के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया. प्रज्ञानानंद ने बुधवार, 16 जुलाई को लास वेगास में हुए फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम के राउंड 4 में ये जीत दर्ज की. इस 19 साल के शतरंज खिलाड़ी ने केवल 39 चालों में ही वर्ल्ड नंबर वन प्लेयर को हरा दिया. प्रज्ञानानंद की लास वेगस में ये एक ऐतिहासिक जीत है.

प्रज्ञानानंद ने 39 चालों में मारी बाजी

ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने शुरू से लेकर आखिर तक खेल को अपने मुताबिक चलाया. इस खेल में प्रज्ञानानंद 93.9 फीसदी सटीकता के साथ खेल रहे थे, वहीं कार्लसन की एक्यूरेसी 84.9 फीसदी रही, जो कि सामान्य से कम थी. प्रज्ञानानंद की ये जीत उनके करियर को ऊंचाइयों पर ले जा रही है. अब प्रज्ञानानंद, मैग्नस कार्लसन को तीनों बड़े फॉर्मेट में हरा चुके हैं. क्लासिकल, रेपिड और Blitz में प्रज्ञानानंद ने जीत हासिल की है.

‘फ्रीस्टाइल ज्यादा पसंद है’

रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद पोस्ट गेम इंटरव्यू में कहा कि ‘मुझे इस समय क्लासिकल से ज्यादा फ्रीस्टाइल पसंद है’. प्रज्ञानानंद का रिलेक्सड टोन और निडरता ने ही उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है कि वे पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा रहे हैं. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश भी वर्ल्ड नंबर वन मैग्नस कार्लसन को हरा चुके हैं.

खेल मंत्री ने की तारीफ

भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी प्रज्ञानानंद की जीत पर पोस्ट शेयर किया है. मनसुख मंडाविया ने लिखा कि शतरंज में भारत के लिए एक और गर्व का पल. खेल मंत्री ने आगे लिखा कि केवल 19 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने फ्रीस्टाइल चैस ग्रैंड स्लैम में केवल 39 मूव्स में वर्ल्ड नंबर वन मैग्नस कार्लसन को हराकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.


यह भी पढ़ें

NZ vs SA HIGHLIGHTS: हेनरी और डफी का शानदार प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, पढ़िए मैच में क्या-क्या हुआ



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top