हिंदी सिनेमा की ट्रेंड सेटर करीना कपूर जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका अलग अंदाज नजर आएगा क्योंकि इस फिल्म के जरिए वो बॉलीवुड की पुरानी परंपरा तोड़ने वाली हैं. जब से ऑडियंस को इस बात की भनक लगी तभी से उनकी फिल्म को लेकर बज बन गया है. सभी इस बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर क्या नया होना वाला है इस फिल्म में.
अक्षय-सलमान की लीग में शामिल होंगी करीना
काफी समय से ये देखने को मिल रहा है कि बॉलीवुड के तमाम मेल एक्टर्स खुद से उम्र में छोटी एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इसके लिए ये ट्रोल भी होते रहे. जैसे सलमान खान ने रश्मिका मंदना के साथ ‘सिकंदर’ में काम किया, अक्षय कुमार ने भी तमाम ऐसी फिल्में कीं और अब रणवीर सिंह को ‘धुरंधर’ में खुद से 20 साल छोटी एक्ट्रेसेस के साथ काम करते देखा जाएगा.
उसी लीग में अब अदाकारा भी शामिल होने वाली हैं. अब जल्द ही करीना कपूर को भी 20 साल छोटे एक्टर के साथ काम करते हुए देखा जाएगा. पिछले 25 साल से बॉलीवुड में राज करने वाली एक्ट्रेस अब नया इतिहास रचने के लिए तैयार हैं.
20 साल छोटे एक्टर के साथ रोमांस करेंगी करीना
अदाकारा को रूढ़ियों को तोड़ने के लिए जाना जाता है. जब सैफ से शादी करने के बाद लोगों ने उनके करियर पर सवाल उठाया तो करीना ने उन्हें गलत साबित कर बता दिया कि ये उनके स्टारडम की सिर्फ शुरुआत है.
आज भी करीना कपूर के प्रति फैंस का क्रेज उसी तरह बरकरार है जैसे पहले था. अब एक्ट्रेस नया इतिहास रचने जा रही हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म में वो खुद से 20 साल छोटे एक्टर संग रोमांस करती नजर आएंगी. खबरों की मानें तो करीना कपूर ऐसा करने वाली पहली एक्ट्रेस बन जाएंगी.
क्या है करीना की इस नई फिल्म की कहानी?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में करीना का किरदार बिल्कुल अलग होने वाला है. इस बार उनका किरदार बॉसी या देसी नहीं बल्कि भूत का होने वाला है. उनकी अगली फिल्म में लाफ्टर और हॉरर का जबरदस्त मिक्स देखने को मिलेगा.
हालांकि अभी फिल्म के पूरी स्टार कास्ट की डिटेल्स रिवील नहीं हुई है. इस फिल्म को ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ में काम कर चुके हुसैन दलाल ने लिखा है. एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. अब अपने नए अवतार के साथ वो फिर से ऑडिएंस को दीवाना बनाने के लिए आ रही हैं.