अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने ऑफिसर ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 76 पदों को भरा जाएगा, जिनमें ग्रेड-ए (जनरल और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम) और ग्रेड-बी अधिकारी शामिल हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
ग्रेड-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. वहीं, ग्रेड-बी के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 33 साल तय की गई है. सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी – SC/ST वर्ग को 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
ग्रेड-ए पद के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स, इकनॉमिक्स, मैथ्स, एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री ली होनी चाहिए. कंपनी सेक्रेटरी या चार्टर्ड अकाउंटेंट होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं ग्रेड-बी पदों पर आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक या पोस्टग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण (फेज-1) की परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की समयसीमा 120 मिनट होगी. पहले चरण में सफल उम्मीदवारों को फेज-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू के जरिए अंतिम चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार सबसे पहले SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाएं
- इसके बाद “Careers” सेक्शन में जाकर “Apply Online” पर क्लिक करें
- फिर कैंडिडेट्स खुद को रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें
- अब दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- इसके बाद फॉर्म सबमिट करें
- अंत में आगे के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI