bhojpuri superstar pawan singh house robbery 15 lakh cash jewellery rifle bullets stolen


Pawan Singh House Robbery: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह के आरा स्थित दूसरे घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा वार्ड नंबर 5 की है, जहां रविवार की रात (23 जून) को चोर खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए और करीब 15 लाख रुपए की जूलरी, 30 राइफल की गोलियां और 15 हजार नकद लेकर फरार हो गए.

घटना के समय घर में पवन सिंह के सास-ससुर-कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह मौजूद थे, जो दूसरे कमरे में सो रहे थे. चोरी की भनक उन्हें सुबह लगी जब दरवाजा खोलने पर वो नहीं खुला. तब सुनील कुमार सिंह ने बाहर जाकर देखा, तो पता चला कि खिड़की को पेचकस से खोलकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.

पवन सिंह के भाई ने दर्ज कराई FIR
पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि चोर घर में रखी रायफल नहीं ले जा सके. मामले की जानकारी भोजपुर एसपी को भी दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है.

15 लाख की जूलरी ले गए चोर
कलावती देवी ने बताया कि चोरी गए गहनों में- दो कंगन, लक्ष्मी चैन, नवाबी चैन, मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठी, चार जोड़ी छागल शामिल हैं. इन सभी की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है. इस घर में पवन सिंह का एक स्टूडियो भी है, लेकिन चोर वहां तक नहीं पहुंचे. उन्होंने निचले हिस्से से ही पूरी चोरी को अंजाम दिया और फरार हो गए.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top