Samar Singh New Song Dil Pareshaan Released Touches Hearts with Deep Emotions


Samar Singh Song Dil Pareshaan Released: भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री के फेमस स्टार समर सिंह का नया इमोशनल सॉन्ग “दिल परेशान” हाल ही में JMF भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है. यह गाना टूटे दिलों की पीड़ा, मोहब्बत की तड़प और रिश्तों की उलझन को बेहद भावुक अंदाज़ में पेश करता है, जिसे दर्शकों और श्रोताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

समर सिंह ने गाने से जुड़े अपने जज़्बात बया किए
 गाने की रिलीज पर समर सिंह ने कहा, “दिल परेशान मेरे दिल के बहुत करीब है. ये सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की आवाज़ है जिनका दिल टूट चुका है, जिन्होंने प्यार में दर्द सहा है. मैंने कोशिश की है कि अपनी आवाज़ से उन भावनाओं को जीवंत कर सकूं. मुझे खुशी है कि लोग इस गाने से जुड़ पा रहे हैं.”
 
इस गीत को समर सिंह ने अपनी दमदार और दर्दभरी आवाज़ से सजाया है, वहीं स्क्रीन पर उनके साथ शिल्पी राघवानी की शानदार परफॉर्मेंस ने भावनाओं को और गहराई दी है. गाने के गीतकार गौतम राय ने जज़्बातों को शब्दों में पिरोया है, जबकि संगीतकार रोशन सिंह ने दर्द और मेलोडी का ऐसा संगम रचा है जो श्रोताओं के दिल को छू जाता है.

इमोशन्स से भरा वीडियो और टीमवर्क
वीडियो डायरेक्शन की जिम्मेदारी वेंकट महेश ने निभाई है, जिन्होंने हर एक दृश्य को भावनाओं के अनुरूप पेश किया है. गाने की कोरियोग्राफी विक्की फ्रांसिस, और क्रिएटिव डायरेक्शन नितेश सिंह के मार्गदर्शन में तैयार की गई है. वीडियो की एडिटिंग जितेंद्र जीतू ने की है और डीआई का काम रोहित सिंह ने संभाला है. पूरी टीम ने मिलकर एक बेहतरीन इमोशनल पैकेज दर्शकों को दिया है. गाने के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. 

समर सिंह के करियर का खास पल
 “दिल परेशान” एक ऐसा गाना बन गया है, जिसे न सिर्फ संगीत प्रेमी बल्कि हर वो शख्स पसंद कर रहा है, जिसने कभी मोहब्बत में दर्द झेला है. JMF भोजपुरी के बैनर तले रिलीज़ हुआ यह गीत निस्संदेह समर सिंह के करियर का एक और यादगार अध्याय बनकर उभर रहा है.

ये भी पढ़ें:-‘ऐसी तानाशाही को दोबारा नहीं होने देंगे’, इमरजेंसी पर पवन कल्याण, कंगना रनौत ने कही ये बात

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top