सोशल मीडिया की गोपी बहू….लेपटॉप के साथ कर डाली ज्यादती, माथा पीटने लगे यूजर्स- वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर आप एक से बढ़कर एक जुगाड़ देख चुके होंगे, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कहावत है कि “जहां चाह, वहां राह”, लेकिन यहां तो “जहां लैपटॉप, वहां बेलन” जैसी कहावत बनानी पड़ेगी. क्योंकि इस वीडियो में घर की बहू ने वो कर दिखाया है जो किसी आईटी इंजीनियर के भी बस का नहीं. किचन में खड़ी ये बहू रोटी बेलने के लिए बेलन नहीं, बल्कि अपना लेपटॉप इस्तेमाल कर रही है. जी हां, लेपटॉप! वो भी ऐसा-जैसा रोज ऑफिस वर्क के लिए इस्तेमाल होता है, मगर इस बहूरानी ने इसे बना दिया है ‘जुगाड़ू रोटी बेलन 2.0’.

लेपटॉप से पूरियां बेलने लगी बहूरानी

वायरल वीडियो में एक महिला, जो घर की बहू लगती है, किचन में बड़े ही आत्मविश्वास के साथ पूरियां बना रही है. लेकिन तरीका ऐसा है कि देखकर आप दंग रह जाएंगे. आमतौर पर पूरियां बेलने के लिए बेलन और चकला इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस बहू ने टेक्नोलॉजी को रसोई में भी घुसा दिया है. वह अपने लेपटॉप को खोलती है और उसमें एक पॉलीथिन बिछाकर आटे की लोइयों को सेट कर देती है. फिर जैसे ही वह लैपटॉप को बंद करती है, सभी लोइयां एक साथ दब जाती हैं और पूरी की शक्ल ले लेती हैं. इस जुगाड़ को देख सोशल मीडिया यूज़र्स दांतों तले उंगली दबा रहे हैं.


5-6 लोइयां एक बार में बेलीं

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बहू ने लेपटॉप को अपनी स्मार्ट किचन मशीन बना लिया है. एक बार में 5-6 लोइयां बेलने का काम लेपटॉप से हो जाता है. जैसे ही लेपटॉप को बंद किया जाता है, अंदर रखी लोइयों की मोटाई अपने आप कम हो जाती है और वो फ्लैट हो जाती हैं. इस फटाफट टेक्नोलॉजी से प्रभावित होकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि “इसे कहते हैं सही मायनों में वर्क फ्रॉम होम”, तो कोई कह रहा है “अब समझ आया कि ऑफिस लैपटॉप क्यों जल्दी खराब हो जाते हैं”.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…

यूजर्स बोले, वाह गोपी बहू वाह

वीडियो को radhikamaroo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…गोपी बहू कभी नहीं सुधरेगी. एक और यूजर ने लिखा…बहन बहुत गलत इंसान से प्रेरणा ले रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…वाह दीदी वाह, आप तो गोपी बहू से भी 2 कदम आगे निकलीं.

यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top