शेयर है या रोलरकोस्टर, पहले 99 परसेंट टूटकर 1 रुपये पर आया भाव, फिर 5616 परसेंट की लगाई जबरदस्त छलांग


Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में गुरुवार को गिरावट देखी गई. बीएसई पर रिलायंस पावर के शेयर 1.6 परसेंट तक फिसलकर 65 रुपये पर आ गए. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) और अन्य तरीकों से 6000 करोड़ रुपये धन उगाहने के प्लान को मंजूरी दे दी है.

इसके अलावा, बोर्ड ने एक या एक से ज्यादा हिस्सों में 3,000 करोड़ तक के सिक्योर/अनसिक्योर, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) भी प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीके से जारी करने की मंजूरी दी है. 

रॉकेट की स्पीड से भागा शेयर 

कंपनी यह फंड  क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को इक्विटी शेयर या इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट जारी करके जुटाएगी. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने पिछले एक साल में 130 परसेंट तक का रिटर्न दिया है, लेकिन क्या आपको पता है कि 5 साल पहले यह शेयर अपने हाई से 99 परसेंट टूटकर 1 परसेंट पर आ गया था? जी, हां.

साल 2008 में रिलायंस पावर का शेयर लगभग 260.78 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 27 मार्च, 2020 को इसमें भारी गिरावट आई और शेयर की कीमत 99 परसेंट टूटकर सीधे 1.13 रुपये पर आ गई. फिर बीते कुछ सालों में कंपनी ने धीरे-धीरे रिकवरी की और तब से लेकर अब तक यह शेयर 5616 परसेंट तक उछल चुका है. 

जीरो पर पहुंच चुका था नेटवर्थ

अनिल अंबानी कभी देश के सबसे अमीर और दुनिया के छठे सबसे अमीर लोगों में से एक थे और उनकी कुल संपत्ति 1.83 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी. फरवरी 2020 में ब्रिटेन की एक अदालत में उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया गया था. उनका नेटवर्थ जीरो तक पहुंच गया था, लेकिन धीरे-धीरे चीजें संभली. कंपनी ने कई नए करार किए, कई प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया, जिसका असर इसके शेयर और अनिल अंबानी के नेटवर्थ दोनों पर दिखाई दे रहा है. 6 जून, 2025 तक अनिल अंबानी की कुल संपत्ति 3 बिलियन डॉलर आंकी गई. 

ये भी पढ़ें: 

कंगाल हो गए लेकिन इसे बेचने का ख्याल मन में नहीं लाया, करोड़ों में है अनिल अंबानी के इस नायाब चीज की कीमत

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top