दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आधुनिक दिल्ली की आर्किटेक्ट शीला दीक्षित की 6वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में दिल्ली की भौगोलिक परिस्थितियों और बेहाल संरचना का मूलभूत विकास करके राजधानी में इन्फ्रास्ट्रक्चर को जिस तरह से मजबूती प्रदान की थी, उसको याद करते हुए दिल्ली वाली शीला दीक्षित जी की दूरगामी सोच और कुशल नेतृत्व के लिए उन्हें याद करते हैं.
देवेंद्र यादव ने कहा, “पिछले 11-12 वर्षों में आम आदमी पार्टी और पिछले 6 महीनों से बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार जिस तरह से दिल्ली वालों के साथ झूठे वादे करके उनको धोखा दिया है. भ्रष्टाचार में डूबी आम आदमी पार्टी और लोगों के साथ वादाखिलाफी करने वाली बीजेपी का असली चेहरा सामने लाकर हम शीला दीक्षित को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है.”
उन्होंने कहा कि क्योंकि शीला दीक्षित शासन के 15 वर्षों में किए गए दिल्ली के अभूतपूर्व विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, परिवहन, मेट्रो विकास, महिलाओं और बेटियों के सामाजिक उत्थान आदि के जो काम किए थे आज वो सभी या तो पिछड़ गए है या पूरी तरह ठप्प पड़ गए है.
‘ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई‘
देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने चुनावों के दौरान यमुना सफाई, महिलाओं को 2500 रुपये देने, युवाओं को रोजगार और झुग्गीवासियों का पुर्नउद्धार करने के जो वादे किए थे, उस पर अपने 6 महीने के शासन में कुछ भी नहीं किया है.
कांग्रेस दिल्ली प्रमुख ने कहा कि दिल्ली जल भराव, प्रदूषण, यातायात जाम, ध्वस्त परिवहन व्यवस्था, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़, बलात्कार और बदसलूकी के मामलों पर कोई नियंत्रण करने में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
‘अभी तक कोई भी नई योजना नहीं लेकर आई है‘
वर्तमान में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की तुलना कांग्रेस शासन के समय से की जाए तो हालात बहुत ही बदतर हो चुके है और दलितों को जो सम्मान शीला दीक्षित के शासन में दिया गया, आम आदमी पार्टी शासन के दौरान दलितों, अल्पसंख्यकों और वंचितों की प्रोफेशनल कोचिंग के लिए 145 करोड़ का गबन किया गया, जिसकी जांच उपराज्यपाल एसीबी से करा रहे है और बीजेपी दलितों के लिए अभी तक कोई भी नई योजना नहीं लेकर आई है.
उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित सरकार के समय झुग्गी झौपड़ी, रेहड़ी पटरी, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए जितनी भी कल्याणकारी योजनाऐं बनाई थी उनको आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने लगभग पूरी तरह बंद कर दिया है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि शीला जी ने दिल्ली का चहुंमुखी विकास किया. पर्यावरण के अनुकूल मेट्रो परियोजना दिल्ली में चलाकर परिवहन व्यवस्था को बूस्टर दिया और प्रदूषण कम करने के लिए पूरे डीटीसी बेड़े को सीएनजी लेस करके क्रांतिकारी फैसले लिए और दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण काम किया था. शीला जी के समय दिल्ली विश्व की हरित शहरों में अग्रणी गिनी जाती थी.