भारत में रामायण सिर्फ एक कहानी नहीं, लोगों का एक आस्था है और जब इसे बॉलीवुड का टच मिले, वो भी रणबीर कपूर, यश, सनी देओल और साई पल्लवी जैसे बड़े नामों के साथ तो फैंस का एक्साइटेड होना लाजमी है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस मेगा फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है.
हाल ही में फिल्म की पहली झलक आई, जिसमें रणबीर राम के रूप में और यश रावण के लुक में दिखे थे. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आई है, जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. लोग कह रहे हैं कि इस बार बॉलीवुड सच में कुछ बड़ा करने जा रहा है.
बजट ने सबको हैरान कर दिया
शुरुआत में कहा जा रहा था कि रामायण के दोनों पार्ट का कुल खर्च 1600 करोड़ रुपये होगा. लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने बताया कि फिल्म का असली बजट 1600 नहीं, 4000 करोड़ रुपये है.
उन्होंने कहा कि हमने किसी से पैसा नहीं लिया, सब कुछ अपनी कंपनी से लगा रहे हैं. उनके मुताबिक यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी फिल्म है, और इसका स्तर इंटरनेशनल होगा. जब से ये खबर सामने आई है, सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
रेडिट पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं जिसमें से किसी ने कहा कि इतना पैसा लगाने की क्या जरूरत थी, फिल्म शायद 2000 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी. वहीं कुछ यूजर्स मजाक कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग फिल्म के मेकर्स की हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं. उनका मानना है कि अगर कहानी और इमोशन अच्छे रहे, तो फिल्म हिट जरूर होगी.
कब रिलीज होगी ‘रामायण पार्ट 1’
रामायण का पहला पार्ट अगले साल दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज होगा. अब सभी की नजर इस बात पर है कि ये फिल्म इतनी बड़ी कमाई कर पाएगी या नहीं. अगर ये फिल्म सफल हो गई, तो यह भारतीय सिनेमा का नया इतिहास लिखेगी. साथ ही एक बात तो तय है कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कोशिशों में से एक है.