Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर वह कई अलग-अलग सेक्टरों में फैले अपने कारोबार को संभालते हैं.
उनकी ही लीडरशिप में रिलायंस तेल और पेट्रोकेमिकल से डिजिटल और कन्ज्यूमर सर्विस की दिग्गज कंपनी बन गई है. उनके पास एक, दो या तीन नहीं, बल्कि कई सारी कंपनियां हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू करोड़ों में है. आइए आज हम आपको इस खबर के जरिए बताते हैं कि बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी कितनी सारी कंपनियों के मालिक हैं.
इन कंपनियों के मालिक हैं मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, नेटवर्क18, Viacom 18, जियो हॉटस्टार, जियो सावन नेटवर्क, डेन नेटवर्क्स, हैथवे केबल और डेटाकॉम, इंडिपेंडेंस ये कंपनियां मुकेश अंबानी के नाम पर हैं.
इसके अलावा, जस्ट डायल, आलोक इंडस्ट्रीज, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूऐबल एनर्जी, अर्बन लैडर, GTPL हैथवे, नेटमेड्स, रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का भी कारोबार वह संभालते हैं.
लिस्ट में रिलायंस रिटेल, कैंपा कोला, जियो मार्ट, अजिओ, रिलायंस ट्रेंड्स, स्मार्ट बाजार, टीरा ब्यूटी, रिलायंस फ्रेश जैसी कंपनियां भी हैं.
इनके अलावा, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, इन्फोमीडिया प्रेस, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड, रिलायंस लाइफ साइंसेज, रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स जैसी कंपनियां मुकेश अंबानी के ही नाम पर हैं.
मिनट में कमा लेते हैं करोड़ों
फोर्ब्स के 20 जुलाई तक के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, मुकेश अंबानी का नेट वर्थ 111.5 बिलियन डॉलर है. वह फोर्ब्स के बिलेनियर्स की लिस्ट में पूरी दुनिया में 18वें नंबर पर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह हर रोज लगभग 163 करोड़ रुपये कमाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, वह हर मिनट लगभग 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. यानी कि हर सेकेंड उनकी 2.5 लाख रुपये की कमाई होती है. मुकेश अंबानी काफी लग्जरी लाइफस्टाइल भी जीते हैं. मुंबई में उनके घर एंटीलिया की कीमत 15000 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें:
अब ITR फाइल करने का नहीं कोई झंझट, इस आसान से फॉर्म को भरकम करें TDS रिफंड के लिए क्लेम