भूतों की पड़ताल करने वाले डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत, इस भूतिया डॉल के साथ कर रहे थे सफर


मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की रहस्यमयी तरीकों से मौत हो गई है. जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. 54 साल के डैन रिवेरा की गिनती दुनिया के टॉप घोस्ट हंटर्स में होती थी. वह न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइजिक रिसर्च के सीनियर इन्वेस्टिगेटर थे और भूतिया जगहों की जांच के लिए जाने जाते थे. 

डैन रिवेरा की इस वक्त Devils on the Run के टूर पर थे. वह अपने साथ एक हॉन्टेड डॉल के साथ सफर कर रहे थे. और उसी दौरान उनकी मौत की खबर सामने आई है. डैन रिवेरा की मौत के बाद कई लोग इसे अलौकिक ताकतों का असर बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से वायरल हो रही है. 

एनाबेल डॉल के साथ कर रहे थे सफर

पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा अपनी मौत से ठीक पहले एक खास टूर पर थे. जिसका नाम Devils on the Run था. इस टूर में उनके साथ एनाबेल डॉल थी. इस  डॉल को दुनिया की सबसे डरावनी हॉन्टेड डॉल माना जाता है. डैन रिवेरा इस डॉल को लेकर अलग-अलग जगहों पर शो और इंवेस्टिगेशन कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर के दौरान वह इस डॉल के साथ सफर कर रहे थे और उसी बीच उनकी रहस्यमयी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: Watch: सिग्नल पर गुलाब बेच रही बच्ची को ऑटोवाले ने मारा थप्पड़, रोती मासूम का वीडियो कर देगा भावुक

उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर अजीब तरह चर्चाएं शुरू हो गईं. कई लोगों का कहना है कि कहीं एनाबेल डॉल की वजह से तो यह सब नहीं हुआ. हालांकि फिलहाल पुलिस या मेडिकल रिपोर्ट में अब तक किसी भी तरह की पैरानॉर्मल एक्टिविटी का सबूत नहीं मिला है. उनकी मौत को फिलहाल सामान्य माना जा रहा है.लेकिन मामला काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मानी जाती है शापित डाॅल

एनाबेल डॉल को दुनिया की सबसे खतरनाक और शापित डॉल माना जाता है. कहा जाता है कि इस डॉल के पास आने के बाद लोगों के साथ अजीब घटनाएं होने लगती हैं. 1968 में इसे एक छात्रा को गिफ्ट किया गया था और तभी से इसके आसपास रहस्यमयी हादसे शुरू हो गए थे. कई मामलों में डॉल को छूने के बाद लोगों ने खुद को घायल कर लिया. 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के ऑटो वाले ने जीता लोगों का दिल, बना दिया चलती-फिरती लाइब्रेरी

तो कुछ को डरावने सपने आने लगे और कुछ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भी हो गई. वॉरेन कपल ने इस डॉल को अपने म्यूजियम में रखा था. वह भी इसे बेहद खतरनाक मानते थे. एनाबेल डॉल के संपर्क में जो भी आया है उसके साथ कोई न कोई अनहोनी घटने की बातें सामने आती रही हैं.

यह भी पढ़ें: Video: करंट से बेहोश हुआ बंदर, वन अधिकारी ने CPR देकर बचाई जान, भावुक कर देगा वीडियो

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top