बुजुर्ग को गाड़ी में बंद करके ताजमहल देखने गया परिवार, लोगों ने कार का शीशा तोड़कर निकाला बाहर


ताजनगरी आगरा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, देश और दुनिया की विश्व विख्यात इमारत ताजमहल पर रोजाना हजारों की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक दीदार करने के लिए आते हैं. ताजमहल का दीदार करने के लिए कार से एक परिवार ताजमहल का दीदार करने के लिए आया हुआ था.

बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य कार को पार्किंग में खड़ा करके ताजमहल दीदार के लिए चले गए जबकि कार में एक बुजुर्ग व्यक्ति बंद थे. एक बुजुर्ग व्यक्ति जोकि परिवार के साथ ही आए थे, बुजुर्ग व्यक्ति को परिवार पार्किंग में खड़ी कार में ही छोड़ कर चले गए. बताया यह भी जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति को परिवार सीट से बांधकर चला गया था. कार में ऑक्सीजन का लेवल कम होने लगा, बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत खराब होने लगी तभी पार्किंग कर्मी की नजर गाड़ी पर पड़ी.


कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को निकाला बाहर

पार्किंग स्टाफ व स्थानीय लोगों ने जब बुजुर्ग को कार में देखा तो बुजुर्ग को कार से निकालने की कवायत शुरू कर दी. पहले परिवार को तलाशने का प्रयास किया बाद में मौजूद स्टाफ ने कार का शीशा तोड़ा और कार का गेट खोलकर बुजुर्ग व्यक्ति को कार से बाहर निकाला. जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति अचेत हालत में मिले थे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और एंबुलेंस के द्वारा व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है , गाड़ी का नंबर ट्रेस करके परिवार का पता लगाया जा रहा है.

चलने फिरने की स्थिति में नहीं थे बुजुर्ग व्यक्ति

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति चलने फिरने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए परिवार बुजुर्ग व्यक्ति को गाड़ी में ही छोड़ कर चला गया. लेकिन वह यह भूल गए कि उमस भरी गर्मी है और गाड़ी के सारे गेट बंद होने से ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिससे बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई. लेकिन पार्किंग स्टाफ व स्थानीय लोगों की तत्परता से बुजुर्ग की जान बच गई. मौजूद स्टाफ व स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा. 



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top