<p style="text-align: justify;">इंडस्ट्री में कई सारी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है. ऐसे में आज हम एक भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने काफी कुछ झेला है. इस हसीना का नाम पूनम सिंह (ट्यूलिप सिंह) है.एक इंटरव्यू में ट्यूलिप ने बताया कि गुजरात के एक बिजनेसमैन ने उनकी दो फिल्मों में पैसा लगाया.</p>
<p style="text-align: justify;">उसके बाद उसने उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. एक्ट्रेस ने बताया कि इसकी वजह से उन्हें दो बार अबॉर्शन करवा पड़ गया.इंटरव्यू में ट्यूलिप ने कहा कि उनका शोषण हुआ तो उन्होंने बर्दाश्त कर लिया, लेकिन उनके जरिए वो बिजनेसमैन इंडस्ट्री की और लड़कियों को अपना शिकार बनाना चाहता था.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/07/04/c8c395c149edb75de415c1cc9911b2051751630990516771_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस ने इसमें उस शख्स का साथ नहीं दिया. ऐसे में उस शख्स ने एक्ट्रेस की फिल्मों में पैसे लगाने से इंकार कर दिय़ा.बाद में उस शख्स ने ट्यूलिप को झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की. उसने आरोप लगाया था कि अहमदाबाद में एक्ट्रेस ने 2.5 करोड़ रुपए की ठगी की थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/07/04/e9b68a587e0789942755b6e7c6b4ee181751631004684771_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">उसने ये भी आरोप लगाया था कि ट्यूलिप और उसके पार्टनर ने मिलकर 2.5 करोड़ का हीरा और सोना खरीदा. लेकिन, इसके पैसे नहीं दिए और बाद में फर्जी चेक थमा दिया.बता दें, एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी हैं.रिपोर्ट के अनुसार फिल्मों में काम करने के लिए ट्यूलिप अपने पति और बेटी को छोड़कर मुंबई आई थीं.</p>
<p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस ने यहां रवि किशन के साथ काली में काम किया. इसके अलावा ट्यूलिप ने मराठी फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. हालांकि, एक्ट्रेस कुछ ज्यादा नाम कमा पाने में सफल नहीं हो पाईं. अभी भी वो स्ट्रगल के फेज में ही हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/amar-upadhyay-begins-shooting-for-kyuki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-season-2-watch-video-2973778">अमर उपाध्याय ने शुरू की ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की शूटिंग, 25 साल में इतना बदल गया मिहिर का लुक</a></strong></p>