पैसा बनाने का मौका! 250 परसेंट डिविडेंट देने जा रही यह कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट


कंपनी ने कहा, 28 जुलाई, 2025 (रिकॉर्ड डेट) तक कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फेस वैल्यू हर विप्रो शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. यानी कंपनी 250 परसेंट फाइनल डिविडेंड अपने निवेशकों को देने जा रही है. कंपनी के तोहफ से इंवेस्टर्स खुश हो गए हैं. इसी के साथ गुरुवार को विप्रो के शेयर 0.7 परसेंट की मामूली गिरावट के साथ 260 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. 

पहली तिमाही में कंपनी को खूब हुआ प्रॉफिट 

आईटी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वॉर्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.87 परसेंट बढ़कर 3,336.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. विप्रो ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 3,036.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था. 

ये भी पढ़ें: 

293 करोड़ के सौदे से वारी एनर्जी ने वापस खींचे कदम, शेयर पर दिख सकता है असर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top