ना फिल्म, ना शो… फिर भी नेटवर्थ 900 करोड़, दिन-रात काम करके भी दीपिका-आलिया हैं बहुत पीछे


बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया, जहां पहचान बनाने के लिए स्टार्स को दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसी मेहनत के दम पर वो करोड़ों की कमाई करते हैं लेकिन आज हम जिसकी बात कर रहे हैं. ये वो हसीना हैं. जो कई-कई साल पर्दे से दूर रहकर भी लैविश लाइफ जीती हैं. साथ ही नेटवर्थ में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी हसीनाओं को मात देती हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली ऐश्वर्या राय हैं. जानिए क्या है ऐश का इनकम सोर्स और लैविश लाइफ का राज?

किस फिल्म से ऐश्वर्या ने किया था डेब्यू?

ऐश्वर्या राय का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं. जो मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर फिल्मों में आई और अपनी ब्यूटी के साथ नीली आंखों से लोगों को दीवाना बना दिया. ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में “और प्यार हो गया” फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन असली फेम उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से मिला. जो उनकी तीसरी ही फिल्म थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी.


करियर के पीक पर की अभिषेक से शादी

फिर करियर के पीक पर ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. दोनों की शादी साल 2007 में हुई थी. फिर कपल एक बेटी आराध्या बच्चन के पेरेंट्स बने और ऐश्वर्या अपना पूरा टाइम बेटी के साथ बिताने लगी. करीब पांच साल एक्टिंग से दूर रहकर उन्होंने ‘जज्बा’ से दमदार वापसी की. हालांकि इसके बाद भी वो कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही दिखाई दी. बावजूद इसके एक्ट्रेस एक क्वीन वाली लाइफ जीती हैं.

कहां से होती ऐश्वर्या राय की कमाई?

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुसार ऐश्वर्या राय एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ की फीस चार्ज करती हैं. वहीं फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस की मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. इसके लिए वो करीब 6 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस L’Oréal समेत कई बड़े ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं. इससे हर साल वो मोटी कमाई करती हैं. इसके अलावा रियल स्टेट के बिजनेस भी ऐश की तगड़ी इनकम हो जाती है.


कितनी है ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ ?

ऐश्वर्या राय का साल 2025 में भारत की 10 सबसे अमीर अभिनेत्रियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया है. न्यूज 24 एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस की अनुमानित संपत्ति 860–900 करोड़ है. वहीं एक फिल्म के लिए वो 10 करोड़ की फीस लेती हैं. लेकिन खबरें हैं कि उन्होंने ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के लिए 15 करोड़ चार्ज किए थे.

नेटवर्थ में ऐश से कितनी पीछे हैं आलिया-दीपिका?

बता दें कि आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण ज्यादा फिल्में करके भी नेटवर्थ में ऐश्वर्या राय काफी ज्यादा पीछे हैं. आलिया जहां 550 करोड़ की मालकिन हैं. वहीं दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ करीब 500 करोड़ रुपए ही है.

ये भी पढ़ें –

‘फोटो नहीं, सिर्फ आशीर्वाद..’, बेटी के जन्म के बाद सिड-कियारा ने बांटी मीडिया को मिठाई, पैप्स से की ये खास अपील

 

 



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top