सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क पर होने वाली घटनाएं वायरल होती हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो में न कोई मारपीट है, न बहसबाजी, लेकिन फिर भी इस क्लिप में सधी हुई शालीनता के साथ सड़क पर अनुशासन की एक शानदार मिसाल पेश की गई है. वीडियो में एक बुलेट वाला युवक अपनी सही लेन में बाइक चलाते हुए आता है. सब कुछ सामान्य चल रहा होता है, तभी सामने से एक थार गाड़ी रॉन्ग साइड से चलती हुई उसके रास्ते में आकर खड़ी हो जाती है. अब सीन कुछ ऐसा बनता है जैसे दोनों आमने-सामने किसी मुकाबले में उतर आए हों.
थार के आगे तन गई बुलैट रानी
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुलेट वाला अपनी लेन पर अडिग रहता है. वो न तो साइड देता है और न ही पीछे हटता है. वहीं थार वाला अपनी बड़ी गाड़ी की अकड़ के साथ सामने खड़ा है, मानो कह रहा हो कि रास्ता मैं लूंगा. लेकिन यहां कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बुलेट वाला बाइक आगे बढ़ा देता है. सामने से आ रही थार को पीछे हटना पड़ता है और उसे अपनी गलती समझ में आ जाती है. आखिरकार थार को उल्टे पांव लौटना पड़ता है और वह सही लेन पकड़ती है. ये पूरा सीन कैमरे में कैद हो जाता है और अब सोशल मीडिया पर लोग इस बुलेट राइडर की तारीफ करते नहीं थक रहे.
Kalesh b/w Thar guy and Bullet rani📍 pune😭
pic.twitter.com/iBvRFujoPd
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 18, 2025
अनुशासन के आगे झुक गई थार जैसी ताकत
इस वीडियो ने सड़क पर सही और गलत के फर्क को बिना कोई शब्द कहे बखूबी दिखा दिया है. बुलेट वाले की निडरता और धैर्य ने ये साबित कर दिया कि सही रास्ता अपनाने वाले को कभी डरने की जरूरत नहीं होती. वहीं थार जैसी बड़ी गाड़ी की ताकत भी अनुशासन के सामने झुकती है, बस जरूरत है सीना तानकर खड़े रहने की. वीडियो को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं और अब यह सड़क पर अनुशासन का नया उदाहरण बनता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पहली बार देखा है कि कोई थार वाला इतना शांत है. एक और यूजर ने लिखा…ये दोनों ही वो लोग हैं जो खानदानी रईस हैं, वरना छपरी होते तो एक दूसरे पर चढ़ गए होते. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…थार वाले की गलती है जो उसने मानी भी.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…