ठुमरी से ‘शहंशाह-ए-गजल’ तक: मेहंदी हसन को भारत ने सर आंखों पर बिठाया, पाकिस्तान ने बदहाली में मरने दिया


शहंशाह-ए-गजल कहलाने वाले मेहदी हसन ने अपनी गजलों से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. अपनी आवाज के दम पर उन्होंने करोड़ों लोगों के दिल पर राज किया. भारत में जन्मे मेहदी हसन ने दुनिया भर में अपने हुनर का लोहा मनवाया और पाकिस्तान में अपनी आखिरी सांस ली. उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बता रहे हैं. 

भारत में कहां जन्मे मेहदी हसन?
मेहदी हसन का जन्म 18 जुलाई 1927 को संगीतकारों के परिवार में हुआ. वो राजस्थान के लूणा गांव में जन्मे थे. उन्होंने अपने पिता उस्ताद अजीम खान और चाचा उस्ताद ईस्माइल खान से ही संगीत सीखा.

मेहदी हसन पाकिस्तान कब गए?
भारत-पाक बंटवारे के बाद मेहदी हसन अपनी फैमिली के साथ पाकिस्तान चले गए. वहां जाकर उन्होंने एक साइकिल की दुकान में काम किया. इसके बाद वो मोटर मेकैनिक का काम करते रहे.

लता मंगेशकर ने मेहदी हसन की तारीफ में क्या कहा था?
मेहदी हसन ने 1957 में रेडियो पाकिस्तान में ठुमरी गायक के तौर पर अपनी पहचान बनाई. इसके बाद वे गजलों की तरफ बढ़े और छा गए. उनकी आवाज की दिग्गज हस्तियां भी दीवानी थीं. लता मंगेशकर ने मेहदी हसन को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा था- ‘ऐसा लगता है कि मेहदी हसन साहब के गले में भगवान बोलते हैं.’

मेहदी हसन को भारत सरकार ने के.एल. सहगल संगीत शहंशाह अवॉर्ड से सम्मानित भी किया था.

84 साल की उम्र में हुआ निधन
मेहदी हसन जब बहुत बीमार हुए तो इलाज के लिए उन्हें भारत आने के लिए वीजा मिला. निधन से पहले उनकी आखिरी ख्वाहिश भी भारत आना ही थी. पाकिस्तान में उनका इलाज चला और इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. 13 जून 2012 को 84 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.

अदनान सामी ने मेहदी हसन की मौत पर क्या कहा था?
‘आप की अदालत’ शो में अदनान सामी ने कहा था कि पाकिस्तान ने मेहदी हसन को बदहाली में मरने दिया. उन्होंने कहा था- ‘शहंशाह-ए-गजल कहे जाने के बावजूद, मेहदी हसन को जरूरत के समय ऑथोरिटी से मदद नहीं मिली.’

मेहंदी हसन की पॉपुलर गजलें

  1. दिल की बात लबों पर लाकर अब तक हम दुख सहते हैं
  2. मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफ‍िल में लेकिन हम न होंगे
  3. रंजिशें ही सही
  4. अबकी हम बिछड़े तो
  5. दिल ए नादान तुझे हुआ क्या

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top