चौथा टेस्ट खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! मैनचेस्टर मुकाबले के पहले से हो गया सब क्लीयर


Ind vs Eng Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होगा. इंग्लैंड ने इस पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. चौथे टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) के हिंट ने सबकुछ साफ कर दिया है.

मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?

भारत के असिस्टेंट कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हम मैनचेस्टर में ही यह फैसला करेंगे. हम जानते हैं कि हमने बुमराह को आखिरी दो टेस्ट मैचों में से एक के लिए टीम में शामिल किया है. रयान टेन डोशेट ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर लगी है, इसलिए बुमराह को खिलाने की ओर झुकाव होगा.

असिस्टेंट कोच ने आगे कहा कि लेकिन हमें दोबारा सभी फैक्टर्स पर एक बार नजर डालनी होगी कि हम यहां कितने दिन क्रिकेट खेलने वाले हैं. हमारे पास मैच जीतने का सबसे बेहतर मौका कौन सा है और फिर ओवल में कैसे टीम को फिट किया जा सकता है. हमें सीरीज के आखिरी दोनों मैचों को देखना होगा.

बुमराह के बिना जीती टीम इंडिया

भारत तीन में से केवल एक टेस्ट मैच जीता है और उस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे. वहीं बाकी दोनों मैचों में बुमराह के खेलने के बाद भी टीम इंडिया हार गई थी. बुमराह इस समय दुनिया के नंबर एक बॉलर है. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट लिए थे, लेकिन भारत वो मैच 22 रनों से हार गया. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच की बात से साफ-साफ लग रहा है कि सेलेक्टर्स और हेड कोच गौतम गंभीर, बुमराह को मैनटेस्टर टेस्ट में खिलाने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन इस पर अंतिम फैसला चौथे मैच से ठीक पहले ही आ सकता है.

यह भी पढ़ें

विराट कोहली की कौन सी वायरल वीडियो पर कर्नाटक सरकार का निशाना? बेंगलुरु हादसे के लिए ठहराया दोषी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top