कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रहा था इस बड़ी कंपनी का CEO, तभी कैमरामैन ने कर दिया खेल


इंटरनेट पर आए दिन आपको आए दिन तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कई लोगों की जिंदगी बदल कर रख देते थे. लोगों को खबर ही नहीं लगती कब उनके साथ क्या हो जाता है. हाल ही में बोस्टन के गिलेट स्टेडियम में मशहूर बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट हो रहा था. इसी दौरान बैंड के मैन सिंगर क्रिस मार्टिन ने किस कैम गेम शुरू कर दिया. जिसमें कैमरा हजारों की भीड़ में घूमते हुए एक कपल के ऊपर रुकता है.

और उन कपल को किस करना होता है. इसी बीच कैमरा एक बड़ी कंपनी के सीईओ और उनकी गर्लफ्रेंड के ऊपर जाकर रुक गया. क्रिस मार्टिन ने मजाक में दोनों के लिए कुछ बात कही तभी सीईओ की गर्लफ्रेंड ने अपने चेहरे पर हाथ रख लिया और सीईओ स्टेज से नीचे उतर गए. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो. 

 

CEO का कंपनी एम्पलाई के साथ अफेयर

दरअसल कोल्डप्ले के कांसर्ट में किस कैम गेम में जो कपल नजर आए उनमें डेटा-सॉफ्टवेयर कंपनी Astronomer के CEO एंडी बायरन और उसी कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट थे. और दोनों का अफेयर चल रहा था. इसलिए जब कोल्डप्ले कांसर्ट में कैमरा मैं कैमरा पर्सन ने कैमरा उनकी तरफ किया.

यह भी पढ़ें: एक दिन पहले लगा था मीटर और अगले ही दिन आ गया एक लाख 70 हजार का बिल

तो क्रिस्टिन कैबोट ने खुदको छिपाने के लिए अपना चेहरा हाथों से ढक लिया और एंडी बायरन हट कर दीवार के पीछे छिपने लगे. कोल्डप्ले कांसर्ट के दौरान की इस वायरल वीडियो से दोनों का अफेयर जग जाहिर हो गया है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.  

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की संसद में गूंजा ‘जय श्री राम’, धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में पहली बार हुआ हनुमान चालीसा का पाठ; देखें वीडियो 

इस वजह से हो रही चर्चा

आपको बता दें डेटा-सॉफ्टवेयर कंपनी Astronomer के CEO एंडी बायरन शादीशुदा है और उनके उनकी पत्नी  मेगन केरिगन बायरन के साथ दो बच्चे भी है. लेकिन बावजूद उसके वह अपनी कंपनी की के पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट के साथ कांसर्ट में बाहों में बाहें डालें नजर आए. जिससे दोनों के अफेयर पर ठप्पा लग गया.हालांकि आपको बता दें एंडी बायरन के साथ नजर आ रही क्रिस्टिन कैबोट का साल 2022 में उनके पति से के तलाक हो चुका है. क्योंकि एंडी बायरन अभी भी शादीशुदा है इस वजह से मामला काफी वायरव हो रहा है.  

यह भी पढ़ें: बीच सड़क नेवले से भिड़ गया किंग कोबरा, लोग देखते रहे खौफनाक नजारा- वीडियो वायरल



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top