कांवड़ यात्रा के खिलाफ कविता कहने वाले शिक्षक ने बताया जान का खतरा, पुलिस से की सुरक्षा की मांग


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीपक जलाना’ कविता पढ़कर चर्चा में आये शिक्षक ने खुद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अपनी जान को खतरा बताया है. शिक्षक ने इस बावत बृहस्पतिवार को पुलिस से शिकायत की है. पुलिस को दी गई शिकायत में शिक्षक ने अपनी जान को खतरा बताया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले के बहेड़ी स्थित एम.जी.एम. इंटर कॉलेज में अध्यापक डॉक्टर रजनीश कुमार गंगवार ने आज बहेड़ी थाने में तहरीर दी है. इसमें उन्होंने खुद को असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत करते हुए अपनी जान को खतरा होने की बात कही है.

शिक्षक ने बताया खुद की जान को खतरा
उन्होंने बताया कि थाने में दी गई तहरीर में गंगवार ने कहा है कि उन्होंने ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीपक जलाना’ कविता पढ़ी थी और इसका वीडियो वायरल होने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ‘सनातन का गद्दार’ बताया और मारने-पीटने की धमकियां दीं. कुछ लोगों ने तो उन्हें पीटने पर इनाम देने की बात भी कही है.

अधिकारी ने बताया कि तहरीर में हिमाशु गंगवार, सुशील और विकास गुप्ता नामक व्यक्तियों का नाम लिया है. इसके अलावा तहरीर में यह भी कहा गया है कि योगेश मिश्रा और सुनील पाठक नामक व्यक्तियों ने भी धमकी भरे संदेश प्रसारित किये हैं और वे लोग किसी भी वक्त उन पर हमला कर सकते हैं. शिक्षक रजनीश कुमार गंगवार ने तहरीर में मानहानि करने और जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने और खुद को सुरक्षा देने की भी मांग की है.

कांवड़ यात्रा पर की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि पिछली 11 जुलाई को श्रावण मास पर शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार द्वारा तमाम प्रबंध किये जाने के बीच एम.जी.एम. इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर रजनीश कुमार गंगवार का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह स्कूल के बच्चों को ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीपक जलाना’ कविता सुनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर विवाद उठने के बाद पुलिस ने गत 14 जुलाई को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top