एक दिन पहले लगा था मीटर और अगले ही दिन आ गया एक लाख 70 हजार का बिल


आमतौर पर जब कोई नया बिजली मीटर लगवाता है. तो उसका बिल करीब एक महीने के इस्तेमाल के बाद आता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है. वीडियो में एक शख्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि नया मीटर लगने के सिर्फ एक दिन बाद ही उसका बिजली बिल आ गया है और वह भी पूरे 1.70 लाख रुपये का. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते खूब वायरल हो गया है. इस वीडियो पर लोगों के भी तरह-तरह के मजेदार कमेंट आ रहे हैं.  

 

मीटर लगवाने के अगले दिन ही आया 1.70 लाख रुपये का बिल

सोशल मीडिया पर बिजली बिल को लेकर कई तरह के ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जहां ओवर चार्ज को लेकर लोगों की शिकायत होती है. लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायर  हो रहा है उसे देखने के बाद आप भी कह उठेंगे यह तो ओवर चार्ज से भी ओवर है भाई. 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के ऑटो वाले ने जीता लोगों का दिल, बना दिया चलती-फिरती लाइब्रेरी

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स दिखता है जो दीवार पर लगे नए स्मार्ट मीटर की तरफ कैमरा घुमाते हुए कहता है, ‘कल ही मीटर लगा है और देखिए एक दिन में ही 1,70,700 रुपये का बिल आ गया है.’ इसके बाद वो हाथ में पकड़ा बिल दिखाता है और पूछता है, ‘ऐसे बिल आएंगे तो क्या करेंगे?’ सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

यह भी पढ़ें: Watch: सिग्नल पर गुलाब बेच रही बच्ची को ऑटोवाले ने मारा थप्पड़, रोती मासूम का वीडियो कर देगा भावुक

लोग ले रहे हैं बिजली विभाग के मजे

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसे अब तक 1.34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं हजारों लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘पिछले 3 जन्म का चोरी किया हुआ बिजली का बिल एक साथ बना दिया ये “स्मार्ट” मीटर.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘एक ही बार में 2-3 साल का बिल भेज दिए.’ एक और यूजर ने कमेंट करके लिखा है ‘पहले मुझे अंधेरे से डर लगता था फिर बिजली का बिल आया. अब मुझे रोशनी से डर लगता है.’ 

यह भी पढ़ें: भूतों की पड़ताल करने वाले डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत, इस भूतिया डॉल के साथ कर रहे थे सफर



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top